भरतपुर. लॉकडाउन के कारण प्रदेश में फंसे हजारों प्रवासी मजदूरों को राजस्थान रोडवेज की बसों के जरिए उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर छोड़ने का अभियान जारी है. जहां उत्तर प्रदेश के मथुरा बॉर्डर से सटे हुए जिले भरतपुर बॉर्डर पर एक ट्रांजिट कैंप स्थापित किया गया है. जहां से सभी की गिनती कर प्रवासी श्रमिकों को उनके प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा में भेजा जा रहा है.
इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार उनको बसों के जरिए अपने-अपने इलाकों में भेजने के काम कर रही है. इसके लिए बॉर्डर पर दोनों राज्यों के अधिकारी मौजूद हैं और मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के हजारों मजदूरों को उत्तर प्रदेश सीमा में भेजने का काम किया जा रहा है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर स्थित पुलिस चौकी पर ट्रांजिट कैंप बनाकर श्रमिकों को उत्तर प्रदेश सीमा में छोड़ा जा रहा है.