राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सावधान! केरल IG की फेक आईडी बनाकर मेवात के ठगों ने की लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार

मेवात क्षेत्र के ठगों ने ना केवल राजस्थान में, बल्कि अन्य राज्यों में भी ऑनलाइन ठगी का जाल बिछाकर आतंक मचा रखा है. हैरानी की बात है कि अब इन ठगों ने पुलिस अधिकारी के नाम से भी लोगों से पैसे हड़पना शुरू कर दिया है.

ऑनलाइन ठगी, भरतपुर न्यूज, bharatpur news, rajasthan news
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Nov 24, 2020, 5:29 PM IST

भरतपुर. जिले के मेवात क्षेत्र के ठगों ने ना केवल राजस्थान में, बल्कि अन्य राज्यों में भी ऑनलाइन ठगी का जाल बिछाकर आतंक मचा रखा है. हैरानी की बात है कि अब इन ठगों ने पुलिस अधिकारी के नाम से भी लोगों से पैसे हड़पने शुरू कर दिया है. ऐसा ही मामला जिले के खोह थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां ठगों ने केरल पुलिस आईजी और एक युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया.

सोमवार देर रात को केरल पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार केरल की त्रिवेन्द्रम पुलिस ने सोमवार रात डीग सर्किल के खोह इलाके से फेसबुक पर केरल आईजी और एक युवती की फेक आईडी बनाकर लाखोंं रुपए की ठगी करने के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:जानिए कैसे और किन तरीकों से साइबर ठगी का शिकार होते हैं लोग, बचने के ये हैं आसान उपाय

पुलिस ने रात करीब दस बजे दोनों आरोपियों को कामां में एडीजे निवास पर पेश किया, जहां से आरोपियों को जर्नी रिमांड पर केरल पुलिस को सौंप दिया. प्रशिक्षु आईपीएस सुमित ने बताया कि मामले में करीब दो लाख रुपए से अधिक राशि की ठगी की गई है. आरोपी फेसबुक पर चैटिंग के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाते और उसके बाद वारदात को अंजाम देते.

यह भी पढ़ें:अजमेर दरगाह पर हार्दिक पटेल के चादर चढ़ाने पर खादिम के खिलाफ FIR

उन्होंने बताया कि केरल आईजी की फर्जी आईडी बनाकर एक व्यक्ति ने लाखों रुपए की ठगी की है. इसी तरह एक अन्य युवती की फेक आईजी के जरिए भी ठगी करने का मामला त्रिवेन्द्रम जिले के सांई पुलिस थाने में दर्ज हुआ था. जांच के दौरान ठगी की वारदात में शामिल आरोपियों के तार भरतपुर से जुड़े होने पर त्रिवेन्द्रम के सीओ श्यामलाल मय टीम सोमवार को भरतपुर पहुंचे. स्थानीय पुलिस के साथ केरल पुलिस ने रात में खोह में दबिश दी. मौके से आरोपी सुखेदव व लखन सिंह निवासी खोह को गिरफ्तार किया है. इन्हें रात में कामां एडीजे के सामने पेश किया, जहां से उन्हें जर्नी रिमांड पर केरल पुलिस को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details