भरतपुर. जिले के नगला कसोटा गांव में उल्का पिंड गिरने से सनसनी फैल गई. गांव के लोगों ने बताया कि आसमान से एक चमकती हुई नीले रंग की रोशनी खेत में जाकर गिरी.जिससे करीब 4 फीट चौड़ा और 20 से 22 फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा हो गया.
गांव के लोगो का कहना है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त विकास नामक एक गांव निवासी खेतों में काम कर रहा था, तभी अचानक आसमान में एक नीले रंग की रोशनी दिखी जोकि तेजी से नीचे के तरफ आ रही थी. देखते ही देखते वह नीले रंग की रोशनी विकास के खेत के बगल वाली खेत में जाकर गिरी.