राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में आसमान से खेत में गिरी चमकीली वस्तु, ग्रामीणोंं ने किया उल्कापिंड होने का दावा

भरतपुर के नगला कसोटा गांव के एक खेत में आसमान से कोई चीज गिरी, जिसे ग्रामीण उल्का पिंड कह रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि आसमान से नीले रंग की चमकती हुई एक चीज खेत में गिरी. जिससे खेत में गहरा गड्ढ़ा हो गया. जिसके बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

भरतपुर में आसमान से गिरा उल्कापिंड

By

Published : Jul 31, 2019, 4:50 AM IST

भरतपुर. जिले के नगला कसोटा गांव में उल्का पिंड गिरने से सनसनी फैल गई. गांव के लोगों ने बताया कि आसमान से एक चमकती हुई नीले रंग की रोशनी खेत में जाकर गिरी.जिससे करीब 4 फीट चौड़ा और 20 से 22 फीट से ज्यादा गहरा गड्‌ढा हो गया.

भरतपुर में आसमान से गिरा उल्कापिंड

गांव के लोगो का कहना है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त विकास नामक एक गांव निवासी खेतों में काम कर रहा था, तभी अचानक आसमान में एक नीले रंग की रोशनी दिखी जोकि तेजी से नीचे के तरफ आ रही थी. देखते ही देखते वह नीले रंग की रोशनी विकास के खेत के बगल वाली खेत में जाकर गिरी.

गांव वालों का कहना है कि यह उल्कापिंड है जो उनके खेत में गिरा है. बताया जा रहा है कि लगभग पंद्रह किलो वजन के उल्कापिंड के गिरने से जमीन पर 4 फीट चौड़ा गहरा गड्ढा बन गया.

यह भी पढ़े:नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, वर्गवार सीटें निर्धारित

घटना की जानकारी मिलते ही खेत में ग्रामीण की भीड़ उमड़ पड़ी. उसके तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उस जगह का जायजा लिया .फिलहाल पुलिस ने कहा कि गाँव के लोग उस गड्ढे से दूर रहे. वहीं आगे की छानबीन सुबह की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details