राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः पैसे देने से इनकार करने पर मनरेगा मेट ने की श्रमिक महिला से मारपीट - भरतपुर मनरेगा

भरतपुर के डीग में मनरेगा श्रमिक महिला के साथ मेट ने मारपीट की. पीड़िता का कहना है कि मेट आए दिन अवैध वसूली करता है. इस बार भी मेट श्रमिकों से पैसे मांग रहा था, लेकिन पीड़िता ने पैसे देने से मना कर दिया तब आरोपी ने महिला उसके पति और बीच-बचाव करने आई उसकी सास पर भी जानलेवा हमला कर दिया.

मनरेगा श्रमिक महिला से मारपीट, MNREGA Labor woman beaten up
अवैध वसूली करता मेट

By

Published : Aug 4, 2020, 5:23 PM IST

डीग (भरतपुर). उपखंड की ग्राम पंचायत दांतलौठी में मनरेगा योजना में अवैध वसूली का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को नगला जनुथर में एक मेट को पैसे ना देने पर उसने एक महिला मनरेगा श्रमिक और उसकी सास पर हमला कर घायल कर दिया. दोनों घायल महिलाएं अपनी फरियाद लेकर डीग कोतवाली पहुंची. पुलिस ने दोनों घायल महिलाओं का मेडिकल करवा कर तहरीर देकर रेफरल चिकित्सालय भेज दिया है.

अवैध वसूली के पैसे नहीं देने पर मेट ने महिला श्रमिक से की मारपीट

ग्रामीणों ने बताया है की रविवार को ग्राम पंचायत के गांव नगला जनूथर में चेतीवाली पोखर खुदाई के दौरान एक बार फिर से एक मेट द्वारा श्रमिकों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. अवैध वसूली न देने पर मेट और उसके परिजनों ने महिला श्रमिकों के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान महिला श्रमिक मीरा पत्नी देवेंद्र और उसकी सास लौगश्री पत्नी महेंद्र घायल हो गई. महिला श्रमिक मीरा ने बताया कि, रविवार को कार्यस्थल पर नियोजित मेट पुष्पेंद्र की ओर से उनसे वसूली स्वरूप रुपए देने की मांग की. पैसा नहीं देने पर वह उनकी टास्क को शून्य दर्शाने के साथ उनकी गैर हाजिरी दर्ज करने की धमकी देने लगा.

पढ़ेंः दौसा: दुकानदार की हत्या के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

जब महिला ने इसका विरोध किया तो मेट ने अपने 12 से अधिक परिजनों सहित उस पर और उसके उसके पति पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया. उनकी चीखपुकार सुनकर दांतलौठी से मनरेगा से कार्य कर लौट रही उसकी सास जब उसे बचाने आई तो उसकी सास पर भी मेट के परिजनों ने हमला बोल दिया. जिससे उसकी सास के हाथ में गंभीर रूप से चोट लगी.

पीड़िता मीरा ने आरोप लगाया है कि उक्त मेट आए दिन मनरेगा कार्यस्थल पर शराब पीकर श्रमिकों को डराता धमकाता है. साथ ही अश्लील हरकत भी करता है. जिससे महिला वर्ग को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. जिसकी पहले भी एसडीएम सहित विकास अधिकारी से शिकायत की जा चुकी है, मगर इसे अभी तक ब्लैकलिस्ट नहीं किया गया.

पीड़िता का कहना है कि उक्त मेट श्रमिकों से कभी नाम लिखाने के एवज में तो कभी टास्क बढ़वाने के नाम पर तो कभी दावत करने के नाम पर अवैध वसूली करता है. पीड़िता का आरोप है कि शनिवार को भी आरोपी मेट ने प्रत्येक श्रमिक से 50-50 रुपए अवैध रूप से वसूल कर जलेबी पकौडे़ की दावत उड़ाई. पीड़िता मीरा का कहना है हम मजदूरी से अपना घरेलू खर्चा चलाएं या इन मेटों को अवैध वसूली दे.

पढ़ेंःभीलवाड़ा: रक्षाबंधन की धूम, भाइयों की कलाई पर राखी बांध बहनें कर रही जीवन रक्षा की कामना

पीड़िता के मुताबिक गत पखवाड़े भी अवैध वसूली की शिकायत करने गई एक अन्य महिला श्रमिक को भी मेट द्वारा घर पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. वहीं, विकास अधिकारी डॉ. दिपाली शर्मा ने पूर्व में मनरेगा श्रमिकों की ओर से की गई अवैध वसूली की शिकायतों के चलते एक मेट को ब्लैक लिस्ट भी किया जा चुका है. वहीं, अवैध वसूली की शिकायतों की जांच के लिए विकास अधिकारी द्वारा गठित की गई 3 सदस्यीय जांच कमेटी भी इन शिकायतों की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details