डीग (भरतपुर). उपखंड की ग्राम पंचायत दांतलौठी में मनरेगा योजना में अवैध वसूली का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को नगला जनुथर में एक मेट को पैसे ना देने पर उसने एक महिला मनरेगा श्रमिक और उसकी सास पर हमला कर घायल कर दिया. दोनों घायल महिलाएं अपनी फरियाद लेकर डीग कोतवाली पहुंची. पुलिस ने दोनों घायल महिलाओं का मेडिकल करवा कर तहरीर देकर रेफरल चिकित्सालय भेज दिया है.
ग्रामीणों ने बताया है की रविवार को ग्राम पंचायत के गांव नगला जनूथर में चेतीवाली पोखर खुदाई के दौरान एक बार फिर से एक मेट द्वारा श्रमिकों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. अवैध वसूली न देने पर मेट और उसके परिजनों ने महिला श्रमिकों के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान महिला श्रमिक मीरा पत्नी देवेंद्र और उसकी सास लौगश्री पत्नी महेंद्र घायल हो गई. महिला श्रमिक मीरा ने बताया कि, रविवार को कार्यस्थल पर नियोजित मेट पुष्पेंद्र की ओर से उनसे वसूली स्वरूप रुपए देने की मांग की. पैसा नहीं देने पर वह उनकी टास्क को शून्य दर्शाने के साथ उनकी गैर हाजिरी दर्ज करने की धमकी देने लगा.
पढ़ेंः दौसा: दुकानदार की हत्या के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
जब महिला ने इसका विरोध किया तो मेट ने अपने 12 से अधिक परिजनों सहित उस पर और उसके उसके पति पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया. उनकी चीखपुकार सुनकर दांतलौठी से मनरेगा से कार्य कर लौट रही उसकी सास जब उसे बचाने आई तो उसकी सास पर भी मेट के परिजनों ने हमला बोल दिया. जिससे उसकी सास के हाथ में गंभीर रूप से चोट लगी.