राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - टेंडर होने के बाद भी नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे

भरतपुर के कामां में रविवार को स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. जिसके बाद एसडीएम ने शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आश्वासन दिया.

सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग, Demand to install CCTV cameras
सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग

By

Published : Aug 9, 2020, 7:08 PM IST

कामां (भरतपुर). कस्बे में व्यापारी और आमजन की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए विधायक जाहिदा खान के निर्देश के बाद कामां नगर पालिका द्वारा कस्बा में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया की गई थी, लेकिन टेंडर प्रक्रिया में सीसीटीवी लगाने की समय अवधि समाप्त होने के बाद भी कैमरे नहीं लगाए गए.

सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग

इसी बात को लेकर रविवार को समाजसेवी विजय मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की. समाजसेवी विजय मिश्रा ने बताया कि नगर पालिका द्वारा कामां कस्बे में आमजन की और व्यापारियों की सुरक्षा आए दिन होने वाली वारदातों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया की गई थी.

पढ़ेंःराजस्थान सियासी घमासानः मुख्यमंत्री के पत्र पर भाजपा के दिग्गजों की तीखी प्रतिक्रिया

जिसमें कामां नगर पालिका द्वारा संवेदक मैंसर्स डीबी रॉयल कंस्ट्रक्शन फर्म के लिए 11 मार्च को कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 25 लाख रुपए की टेंडर प्रक्रिया की गई. जिसके 12 जुलाई तक लगाने के कार्य आदेश दिए गए थे, लेकिन अभी तक संवेदक द्वारा कामां कस्बा में सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य को प्रारंभ नहीं किया गया है.

जिसके चलते बाइक चोर और बदमाश चोरी अन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और बेखौफ वारदात को अंजाम देकर घूम रहे हैं, अगर सीसीटीवी कैमरे लग जाते तो चोरी सहित अन्य अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सकता है. इसलिए शीध्र ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की गई है.

पढ़ेंःजयपुरः कलेक्टर ने पौधारोपण कर अगस्त क्रांति सप्ताह का किया आगाज

ज्ञापन देने वालों में पार्षद धर्मेंद्र लोहिया, पार्षद जितेंद्र गुर्जर मौजूद थे. वहीं एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने बताया कि सीसीटीवी लगाने वाले संबंधित संवेदक को शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही संबंधित विभाग से भी इस विषय में वार्ता की जाएगी. जिससे कि शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य प्रारंभ हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details