राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कामां: मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिलाने की मांग, SDM को सौंपा CM के नाम ज्ञापन - सहायता राशि दिलाने की मांग

भरतपुर के कामां कस्बे में दो लोगों की गया कुंड में डूबने से मौत हो गई है. जिसके बाद सर्व समाज विकास समिति के अध्यक्ष ने एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने की मांग की गई है.

bharatpur news, rajasthan news, भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
कामां में मृतक के परिवार को सहायता राशि दिलाने की मांग को लेकर सीएम नाम ज्ञापन

By

Published : Aug 25, 2020, 4:14 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले में कामां कस्बे के गया कुंड में डूबने से दो लोगों की मौत हो जाने पर सर्व समाज विकास समिति के अध्यक्ष ने उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मृतकों के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की गई है.

सर्व समाज विकास समिति के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह लोधा ने बताया कि, एसडीएम कार्यालय व एसडीएम निवास के निर्माण कार्य में मजदूरी करने आए मजदूर लोकेश जाटव व विजय हरिजन की गया कुंड में डूबने से मौत हो गई. साथ ही उन्होंने ने कहा कि, दोनों मजदूरों के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.

वहीं मृतक विजय हरिजन की विधवा मां का विजय ही इकलौता सहारा था. इसके चलते मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाई जाए. जिससे उनके परिवार का जीवन यापन हो सके. ज्ञापन देने वालों में मनोहर लाल शर्मा नक्शा नवीस, भूप सिंह लोधा, कन्हैया लाल लोधा, लेखराज एडवोकेट सहित आदि लोग मौजूद थे.

पढ़ें:RDX और हथियार के मामले में 10 लोगों को आजीवन कारावास की सजा, 11 साल बाद आया फैसला

भरतपुर के कामां में गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

इधर, कामां क्षेत्र की कैथवाड़ा पुलिस ने गौ तस्करी के लिए ले जाई जा रही गायों को पकड़ा है. पुलिस को देखकर गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. गाड़ी में मौजूद दो गायों को मुक्त कराकर बादीपुर गौशाला भिजवा दिया गया. वहीं, गौ तस्करों की गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details