कामां (भरतपुर).गर्मियों में पेयजल समस्या को लेकरकामां कस्बा के गया कुंड मोहल्ले की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने पैदल मार्च कर उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा. महिलाओं ने उपखंड अधिकारी से पेयजल समस्या का जल्द समाधान कराने की मांग की. महिलाओं ने बताया कि गया कुंड मोहल्ले में करीब डेढ़-दो महीने से पेयजल सप्लाई बंद होने के चलते खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जलदाय विभाग के श्मशान भूमि के पास लगे हुए दो डीप बोर खराब हो गए हैं. जिसके चलते जलदाय विभाग की तरफ से पेयजल सप्लाई उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. जिसे लेकर महिलाओं ने पेयजल सप्लाई उपलब्ध कराने की मांग की गई है. उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह शीघ्र लोगों को पेयजल उपलब्ध कराएं.