नगर (भरतपुर). जिले के नगर कस्बे सहित क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर शंखनाद फाउंडेशन के संयोजक व पार्षद वेद प्रकाश पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की ओर से कस्बे के मुख्य बाजार से जुलूस निकाला गया. जिसके तहत प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक वाजिब अली के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर थानाधिकारी हरजी लाल यादव को ज्ञापन सौंपा गया.
वाहनों की बढ़ती चोरी के विरोध में निकाला जुलूस, थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - शंखनाद फाउंडेशन
भरतपुर जिले के नगर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों के विरोध में शंखनाद फाउंडेशन के संयोजक और पार्षद प्रकाश पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. इसके साथ ही उन्होंने थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि गुरुवार की दोपहर दिनदहाड़े चार हथियारबंद बदमाशो ने घर के बहार खड़ी एक बाइक को चोरी कर ले जा रहे एक बदमाश को शिक्षक ने पकड़ लिया. जिसके जवाब में चोरों ने शिक्षक पर फायरिंग कर दी, जिससे शिक्षक बाल-बाल बच गए और चोर बाइक सहित भागने में कामयाब हो गए. क्षेत्र में करीब 2 माह से लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर कस्वाबसी दहशत की जिंदगी जी रहे हैं.
लोगों का आरोप हैं कि पुलिस प्रशासन दिन प्रतिदिन हो रही आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रही हैं. इसी के चलते शंखनाद फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने पार्षद वेद प्रकाश पटेल के नेतृत्व में डीग की चुंगी, मोरी बाजार, नगर पालिका, जलेबी चौक होते हुए विरोध में जुलूस निकाला. इसके बाद नगर थाना के बाहर प्रशासन और विधायक बाजिब अली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस थाना अधिकारी हरजीलाल यादव को बाईक चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया.