राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: भाजपा कार्यालय में उपचुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक - Latest news of Rajasthan

भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा में उपचुनाव और निकाय चुनाव को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में संगठन प्रभारी और चुनाव प्रभारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ. जिला चुनाव प्रभारी सीपी जोशी ने कहा कि अगर बूथ मजबूत होगा तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को कोई भी पार्टी यहां पराजित नहीं कर सकती.

BJP office in Bhilwara, Bhilwara BJP office, assembly by-election in Bhilwara, भाजपा कार्यालय में बैठक
भाजपा कार्यालय में विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई

By

Published : Jan 7, 2021, 8:32 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव और सहाड़ा विधानसभा के उपचुनाव को लेकर गुरूवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिला संगठन प्रभारी और चुनाव प्रभारी ने जिले के तमाम बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक के दौरान सभी को प्रस्तावित चुनाव में मुस्तैदी से काम करने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर सभी कार्यकर्ता मुस्तैदी से चुनाव मैदान में उतर जाए तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को कोई भी पार्टी का उम्मीदवार पराजित नहीं कर सकता है.

भाजपा कार्यालय में विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल सशतेली ने तमाम कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी ओर मजबूत हुई है. उन्होंने कहा हमारी सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर बैठक का आयोजन हो रहा है जहां सहाड़ा विधानसभा की 3 पंचायत समिति में से 2 पर भाजपा का कब्जा हुआ है.

जिला परिषद सदस्य की 6 सीटों में से 4 पर भाजपा के उम्मीदवार जीते हैं. उन्होंने कहा पिछले विधानसभा चुनाव में सात हजार मतों से हमारी पार्टी पराजित हुई है लेकिन अब जो पंचायत चुनाव हुए हैं जिससे हमारे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा मिली है. प्रदेश की सत्ताधारी गहलोत सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल से जनता हैरान और परेशान है.

ये भी पढ़ें:आर्थिक तंगी ने खत्म की 4 जिंदगियां, पहले पत्नी और दो बच्चों की हत्या...फिर खुद फांसी के फंदे पर लटका पति

इस दौरान सहाड़ा उप चुनाव प्रभारी और बूथ सत्यापन समिति के प्रदेश संयोजक श्रवण सिंह बगड़ी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर 2 दिन तक जिला भाजपा कार्यालय में तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. अगर बूथ मजबूत होगा तो हमें हराने वाले कोई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details