राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर भरतपुर SP ने ली बैठक, दिए ये निर्देश - bharatpur sp

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भरतपुर एसपी ने मंगलवार को जिले के पुलिस अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देकर पालन करने को कहा.

भरतपुर SP हैदर अली जैदी पुलिस अधिकारियों संग बैठक करते हुए

By

Published : Apr 16, 2019, 7:00 PM IST

भरतपुर. लोकसभा चुनाव की तैयारियों और आपराधिक मामलों की रोकथाम के संबंध में कार्य योजना बनाने को लेकर भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी मंगलवार दोपहर बाद कामां डीएसपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कामां सर्किल के थानाधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

लोकसभा चुनाव को लेकर भरतपुर SP ने ली बैठक,

एसपी जैदी कामां डीएसपी कार्यालय में एएसपी महेश मीणा, डीएसपी जनेश तवंर सहित सर्किल कामां पहाड़ी जुरहरा के थानाधिकारियों संग बैठक लिए. बैठक में इन प्रमुख बातों पर ध्यान रखने को कहा गया...

  • लॉयन ऑर्डर रिपोर्ट और मुकदमों का निस्तारण जल्द किया जाए.
  • चुनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था और भयमुक्त मतदान कराने का प्रयास किया जाए.
  • आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और चुनाव के मद्देनजर सभी चौकियों पर विशेष निगरानी रखा जाए.
  • आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों को तुरंत प्रभाव से पाबंद किया जाए.
  • अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखकर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तैयारी की जाए.
  • जिन लोगों के पास लाइसेंसधारी हथियार हैं. उनको थाने में जमा करा लिए जाए.
  • अवैध रूप से हथियार रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए.
  • अन्य राज्यों से लगी पुलिस चौकियों पर विशेष निगरानी रखा जाए.
  • चुनाव के संबंध में यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब कर रहा है या करने की कोशिश कर रहा है तो उसका पता लगाकर उस पर उचित कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details