राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: चिकित्सा विभाग की टीम ने दुकानों से लिए मावा के नमूने, जांच के लिए भेजे जाएंगे प्रयोगशाला - etvbharat hindi news

भरतपुर में चिकित्सा विभाग की ओर से त्योहारी सीजन को देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जिलेभर में खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जा रहे हैं और उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है.

भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, bharatpur news, rajasthan news
शहर की कई दुकानों से लिए गए मावा के नमूने

By

Published : Oct 13, 2020, 8:46 PM IST

भरतपुर.दीपावली को देखते हुए जिलेभर में चिकित्सा विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत विभाग की ओर से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जा रहे हैं. इसी के तहत मंगलवार को शहर की अटलबन्द मंडी बाजार से मावा के नमूने लिए गए जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है.

शहर की कई दुकानों से लिए गए मावा के नमूने

खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव कुमार गोयल ने बताया कि मंगलवार को अटलबन्द मंडी से मावा के तीन नमूने लिए गए. साथ ही उन्होंने बताया कि टीम ने मंडी क्षेत्र से अशोक मावा भंडार से मावा का नमूना लिया है.

साथ ही यहां बिक्री के लिए आए भीम सिंह व जितेंद्र सिंह के मावा से भी नमूने लिए गए हैं. साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे. रिपोर्ट मिलने के बाद ही मावा के मानक या अमानक होने की जानकारी मिल पाएगी. यदि मावा अमानक पाया गया तो संबंधित बिक्रेताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:भरतपुरः ग्रामीण हाट में हंगामा, स्थानीय कारोबारियों ने दूसरे राज्यों से आए दुकानदारों को प्रवेश से रोका

कार्रवाई के दौरान टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव कुमार गोयल के साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी जगदीश गुप्ता और संतोष मौजूद रहे. गौरतलब है कि त्योहारी सीजन के अवसर पर जिले भर में मिठाई की बिक्री और मावा की मांग बढ़ जाती है. अधिक मांग के चलते कई बार मावा बिक्रेता मिलावटी और अमानक मावा का इस्तेमाल मिठाई निर्माण में करते हैं. अमानक मावा के निर्माण और सप्लाई पर लगाम लगाने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details