राजस्थान

rajasthan

By

Published : Apr 26, 2020, 11:26 AM IST

ETV Bharat / state

भरतपुरः मीडियाकर्मियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

कोरोना वायरस की वजह से उपजे हालातों के बीच कुछ असामाजिक तत्व पत्रकारों के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं. जिसको लेकर भरतपुर के कामां क्षेत्र में शनिवार को मीडियाकर्मियों ने पत्रकारों के विरुद्ध टिप्पणी करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की कामां एसडीएम मनीष कुमार को मुख्यमंत्री सहित सभी संबंधित अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा है.

भरतपुर कामां न्यूज, कामां में मीडियाकर्मियों का ज्ञापन, कामां में मीडियाकर्मियों की मांग, भरतपुर न्यूज, bharatpur kaman news, kaman news, journalist of kaman submit memorandum to sdm
मीडियाकर्मियों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

कामां (भरतपुर). देश में चल रहे कोरोना काल के बीच कुछ असामाजिक तत्व पत्रकारों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं. जिसको लेकर जिले के कामां क्षेत्र में शनिवार को मीडियाकर्मियों ने कामां एसडीएम मनीष कुमार को मुख्यमंत्री सहित सभी संबंधित अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर पत्रकारों के विरुद्ध टिप्पणी करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

मीडियाकर्मियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

वरिष्ठ पत्रकार कपिल वशिष्ट ने बताया कि, कोरोना वायरस की वजह से उपजे हालातों को देखते हुए माननीय न्यायालय ने राज्य सरकार के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक को सभी कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे. लेकिन कुछ असामाजिक तत्व पत्रकारों के विरुद्ध सोशल मीडिया पर लगातार अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं. एक समुदाय विशेष के पत्रकारों को लेकर भी फेसबुक और व्हाट्सएप पर अश्लील टिप्पणियां की जा रही हैं. जिसके चलते क्षेत्र के पत्रकारों ने मुख्य न्यायाधीश, राज्य के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजकर अभद्र टिप्पणी करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ेंःगहलोत सरकार नवरात्री व्रत और त्योहार तो भूली...लेकिन रमजान और रोजे याद रहे : लाहोटी

वहीं, उपखंड अधिकारी मनीष कुमार को ज्ञापन देने गए पत्रकारों में सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए दूर दूर खड़े होकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया. इस मौके पर रामबाबू दीक्षित, एमडी शौकीन खान, वसीम अकरम, राकिब खान, कल्लू खान, ऋतुराज, सत्यदेव शर्मा, सतीश चौधरी सहित कई मीडियाकर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details