राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रविवार को मायावती राजस्थान में भरेंगी 'हुंकार'...1 लाख लोगों हो सकते हैं शामिल - rajasthan

लोकसभा चुनावों को लेकर रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती की पहली सभा भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, जिसमें करीब एक लाख लोगों को इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है.

कल होगी मायावती की सभा

By

Published : Apr 27, 2019, 1:22 PM IST

भरतपुर. लोकसभा चुनावों को लेकर सभी दल चुनावी प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. भाजपा, कांग्रेस व बसपा की ओर से लगातार चुनावी दमखम दिखाया जा रहा है. इस कड़ी में राजस्थान में होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार को भरतपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए दिखाई देंगी.

क्या बदल जाएंगे सभी सियासी समीकरण?
रविवार को राजस्थान में मायावती की पहली सभा भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित की जाएगी जिसमें करीब एक लाख लोगों को इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है. लोहागढ़ स्टेडियम में सभा के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है. शनिवार सुबह बसपा के पदाधिकारियों ने लोहागढ़ स्टेडियम में पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. बसपा के प्रत्याशी सूरज प्रधान भी मौके पर पंहुचे. उन्होंने कहा कि रविवार को बसपा सुप्रीमो की सभा के बाद भरतपुर लोकसभा सीट के सभी समीकरण बदल जाएंगे.

मायावती की सभा की तैयारियां

30 को अमित शाह की भी सभा
इसके अलावा इसी जगह पर 30 तारीख को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की भी सभा होनी है. अब देखने वाली बात होगी कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बसपा सुप्रीमो मायावती और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा के बाद भरतपुर लोकसभा सीट के लिए ऊंट किस करवट बैठता है. जाहिर है त्रिकोणीय मुकाबला चुनावी परिणाम को दिलचस्प मोड़ पर ला देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details