राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'सबका साथ सबका विकास' नारा केवल जुमलेबाजी : मायावती

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पार्टी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए रविवार को भरतपुर पहुंचीं. जहां चुनावी सभा के दौरान मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

By

Published : Apr 28, 2019, 7:44 PM IST

मायावती

भरतपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को होना है. वहीं दूसरे चरण के लिए 6 मई को मतदान होगा. जिसके लिए चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है. बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती चुनाव प्रचार के लिए रविवार को भरतपुर पहुंचीं. जहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

मायावती ने बीजेपी सरकार और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में गरीबों और आम जनता को अच्छे दिन का वायदा कर सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने कुछ भी नहीं किया. इनके चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदे ज्यादातर खोखले साबित हुए. वहीं इनका सबका साथ सबका विकास का नारा भी सिर्फ जुमलेबाजी बनकर रह गया है. मायावती ने बीजेपी के मैं भी चौकीदार कैंपेन पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी चौकीदारी और जुमलेबाजी भी अब काम में नहीं आने वाली है.

"सबका साथ सबका विकास" नारा बना जुमलेबाजी : मायावती

बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस की न्याय योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को महीने के 6 हजार रुपए देने का चुनावी वायदा किया है. लेकिन 6 हजार रुपए से गरीबी दूर नहीं हो पाएगी. कांग्रेस की पिछली सरकारों में किए गए कई वायदे आज भी अधूरे हैं. मायावती ने कहा कि अगर हमें केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिलता है, तो अति गरीब परिवारों को हर महीने सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में स्थायी रोजगार देने की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details