राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः बस और कार की भिड़ंत में 3 महिला समेत 7 लोग घायल

भरतपुर के डीग में एक बस ने सामने से आ रही मारुति स्विफ्ट डिजायर को टक्कर मार दी. जिसमें 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला.

बस और कार भिड़ंत खबर, bus and car clashed

By

Published : Oct 7, 2019, 5:57 PM IST

डीग (भरतपुर). शहर के गांव नरेना कटता के पास अलवर की तरफ से आ रही एक बस नें मथुरा से धोलागढ़ वाली माता जा रही मारुति स्विफ्ट डिजायर को टक्कर मार दी. जिसमें 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना घटते ही वहां हजारों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए. जिसके बाद उन लोगों ने घायलों को गाड़ी से निकालकर, एम्बुलेंस 108 को फोन किया.

मारुति कार और रोडवेज बस की हुई भिड़ंत

बताया जा रहा है कि बस चालक मौके से फरार हो गया है. वहीं ग्रामीणों ने बस को पकड़कर, घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर थाना अधिकारी और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से घायलों को डीग अस्पताल लाया गया.

पढ़ें: कांग्रेस नेताओं ने सुनी समस्याएं, सप्ताह में 5 दिन होगी जन सुनवाई

बता दें कि घायलों में 3 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे हैं. घटना की सूचना पुलिस ने घायलों के घरवालों को दे दी है. वहीं परिजनों ने अभी तक डीग थाने में कोई भी मामला दर्ज नहीं कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details