डीग (भरतपुर).जिले के डीग में पुराना बस स्टैंड स्थित शहीद स्थल पर 71 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या शनिवार को कर्नल हरि सिंह की अध्यक्षता में शहीदों को नमन करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम सुमन देवी, पूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष कर्नल हरि सिंह और स्टेशन कमांडर भरतपुर के प्रतिनिधि सीबी पंडित की ओर से पूर्व सैनिकों की याद में शहीद स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित किए गए.
इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एसडीएम सुमन देवी ने कहा जब मां की कोख सूनी हो जाती है, उस दर्द को वहीं जानती हैं. लेकिन जब लोग उस वीर शहीद का का नाम सम्मान से लेते हैं और उसकी माता का सम्मान करते हैं, तो उस माता को अपने वीर पुत्र की शहादत पर गर्व महसूस होता है.
एसडीएम ने बताया कि अपने पति की शहादत के बाद एक वीरांगना का जीवन पहाड़ सा हो जाता है, पर इसके बाद भी वह अपने पति की शव यात्रा में कंधा देकर शमशान तक पहुंचती है. साथ ही कहा की सभी सरकारी, गैर सरकारी बैठकों और समाज सेवा के कार्यों में महिला जनप्रतिनिधियों को स्वयं भाग लेना चाहिए. जबकि देखा जा रहा है की उनके स्थान पर उनके पति या प्रतिनिधि आते है.