डीग.जिले के सहारई ग्राम निवासी हवलदार वीरसिंह बांग्लादेश-इंडो बॉर्डर असम में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हो गए. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहीद वीरसिंह असम में 181 बटालियन में हवलदार के पद पर तैनात थे, जहां बीते 4 जनवरी को ड्यूटी के दौरान वो शहीद हो गए. वहीं, मृत्यु के तीन दिन बाद उनके पार्थिव शरीर को 6 जनवरी को उनके पैतृक गांव सहारई लाया गया, जहां शव के पहुंचते ही पूरे गांव में शोक की लहर छा गई.
वहीं, डीग एसडीएम रवि गोयल, सीओ आशीष कुमार प्रजापत, सैनिकों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सैनिक, प्रशासनिक अधिकारियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में शहीद हवलदार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.