डीग (भरतपुर). उपखंड के गांव बरौली चौथ में आज सुबह एक 25 वर्षीय विवाहिता पुष्पा ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजन पुष्पा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पूछरी अस्पताल ले गए, जहां पर उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर डीग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन पुष्पा को डीग अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतका के पीहर पक्ष ने बताया कि ससुराल पक्ष आए दिन पुष्पा के साथ मारपीट करते थे और उसके साथ व्यवहार गलत करते थे. पुष्पा ने इस वजह से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है. सूचना पर थाना प्रभारी हवा सिंह, एएसआई बलवीर सिंह, कांस्टेबल समंदर और भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और मृतका के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया.