कामां (भरतपुर).जिले के कामां के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को तीन लोगों ने सरसों की फसल कटाई के बाद जंगल में सो रही एक विवाहिता की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
पढ़ें- मदद का झांसा देकर बैंकों में लोगों का पैसा चोरी करने के 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
गोपालगढ़ थाना अधिकारी पूरन चंद ने बताया कि गदरबास गांव में रविवार को सरसों फसल की कटाई करने के बाद पति-पत्नी घर पर ही सो रहे थे. इसी दौरान सुबह को 3 लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर विवाहिता की हत्या कर दी. घटना के समय पति आरोपियों की डर से गेहूं के खेत में छुप गया था. इसके बाद मृतका के पति ने परिजनों को सूचना दी.