कामां (भरतपुर). जिले में कामां थाना क्षेत्र के गांव इन्दौली में शुक्रवार शाम को एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस और डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत मौके पर पहुंच गए. यहां मृतक विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
वहीं, गांव में विवाहिता की मौत की सूचना आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. यहां पुलिस ने लोगों को कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की वजह से सोशल डिस्टेंट की पालना करने की अपील की गई.
कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि शुक्रवार शाम को सूचना मिली कि कामां थाना क्षेत्र के गांव इंन्दौली में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस और डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत मौके पर पहुंचे जहां लोगों से पूछताछ करने के बाद मामले की जानकारी की और मृतक महिला गीता देवी के शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस की सहायता से कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
पढ़ें- लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए सादा वर्दी में गश्त लगा रहे पुलिसकर्मी
यहां कामां अस्पताल के चिकित्सकों से पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. वहीं, थाना अधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि मौके की स्थिति के हिसाब से महिला की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी और कमजोर स्थिति में है और महिला काफी दिनों से बीमार भी बताई गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले की सभी पहलुओं से पुलिस जांच कर रही है. वहीं, मृतक विवाहिता के पीहर पक्ष के लोगों को भी सूचना कर दी गई है.