भरतपुर.जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक महिला अपनी शादी की सालगिरह के दिन खुदकुशी कर ली. घटना के पूर्व मृतका और उसकी बहन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद विवाहिता ने खुदकुशी कर ली थी. परिजन शनिवार रात को ही मृतका का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट पहुंचे थे, लेकिन पीहर पक्ष की शिकायत के बाद पुलिस श्मशान घाट पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
पुलिस की ओर से बताया गया कि 15 अप्रैल, 2022 को उत्तर प्रदेश के आगरा के अकोला नगला सूर निवासी बड़ी बहन सोनिया की शादी जघीना ग्राम निवासी अमित से और अंसू की शादी रिंकू से हुई थी. घर पर परिजन दोनों की शादी की सालगिरह मनाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन शनिवार को दोनों बहनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद गुस्से में विवाहित सोनिया ने शनिवार को खुदकुशी कर ली.