राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विषाक्त पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज - Rajasthan hindi news

भरतपुर के नदबई क्षेत्र के बुढ़वारी कला गांव में विषाक्त पदार्थ खाने से एक विवाहिता की मौत (Woman dies after consuming poison) हो गई. जिसके बाद उसके परिजनों ने ससुरालवालों के खिलाफ हत्या व दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाए हुए मामला दर्ज किया है.

case registered against in laws
विषाक्त पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत

By

Published : Oct 30, 2022, 12:58 PM IST

भरतपुर.जिले के नदबई क्षेत्र (Nadbai area of ​​Bharatpur) अंतर्गत पड़ने वाले बुढ़वारी कला गांव में विषाक्त पदार्थ खाने से एक विवाहिता की मौत हो गई. विवाहिता की तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष पर देहज प्रताड़ना (allegation of body torture) और मृतका को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया.

वहीं, शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि नगला जनूथर निवासी रामदयाल ने अपनी दो बेटियों रजनी और सपना की शादी बुढ़वारी ग्राम निवासी अमरसिंह के बेटों से की थी. इनमें एक रजनी की शादी विश्वेंद्र और सपना की शादी रवींद्र से साल 2016 में हुई थी.

इसे भी पढ़ें - Loot in Chittorgarh : चाकू की नोंक किशोर से नकदी और आभूषण लूटकांड का खुलासा, दो बाल अपचारी डिटेन

मृतका रजनी के परिजनों ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे. कई बार समझाइश कर किसी तरह से मामले को शांत कराया गया. वहीं, करीब दो महीने पहले विश्वेंद्र, रजनी को उसके घर छोड़ने आया था. लेकिन, 27 अक्टूबर को उन्हें बताया गया कि रजनी ने विषाक्त पदार्थ खा लिया है. जिसके बाद उसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

इधर, शनिवार को मृतका के पिता ने ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details