राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विषाक्त पदार्थ खाने से संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस - राजस्थान की खबर

भरतपुर के डीग में एक विवाहिता की विषाक्त पदार्थ खाने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और मौत के कारणों की जांच में जुट गई.

विषाक्त पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत, Married woman dies toxic substances
विषाक्त पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत

By

Published : Jul 13, 2020, 5:08 PM IST

डीग (भरतपुर). खोह थाना क्षेत्र के गांव कावानकावास में एक विवाहित महिला की विषाक्त पदार्थ खाने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

विषाक्त पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत

जहां सीओ मदन लाल जैफ की उपस्थिति में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करावाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर उनकी बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. ऐसे में पुलिस मामले की जांच में जुटा हुई है.

मृतका के जेठ हकमू ने बताया कि रविवार को पूरा परिवार एक शादी में गया हुआ था. वहीं, मृतका आबिदा ने रविवार शाम 4 बजे के करीब खाना खाया. जिसके बाद से उसे उल्टी होने लगी और उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-सचिन पायलट के पास 30 विधायक हुए तो बिगड़ सकता है खेल, जानें कैसे बदलेंगे सियासी समीकरण

जिसकी सूचना तुरंत मृतका के पीहर पक्ष को दी गई. वहीं मृतका के पिता अयूब ने बताया कि 3 दिन पहले मेरी पत्नी अपनी बेटी से मिलने उसके पास गई थी. जहां ससुराल वालों ने बेटी और पत्नी के साथ मारपीट की. उसी दिन मेरी पत्नी अपने गांव वापस आ गई. जिसके बाद रविवार को एक ग्रामीण द्वारा रविवार को बेटी की मौत की सूचना मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details