राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः विवाहित ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं - woman commits suicide by hanging

भरतपुर के डीग में मंगलवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर पीहर पक्ष को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

woman commits suicide by hanging, विवाहित ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
विवाहित ने की आत्महत्या

By

Published : May 26, 2020, 4:30 PM IST

डीग (भरतपुर). थाना क्षेत्र के गांव जाटौली कदीम में एक विवाहित द्वारा मंगलवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता हिम्मत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें उसने बताया है कि उनकी पुत्री कविता की शादी विश्वेंद्र के साथ 29 मई 2019 को संपन्न हुई थी.

शादी में हैसियत के अनुसार 16 से 17 लाख रुपए लगाए थे. शादी के बाद से ही उनकी बेटी के पति विश्वेंद्र, ससुर हरवीर, सास ज्ञानवती, देवर सुरेंद्र और तैया ससुर का लड़का हरिओम और उसकी पत्नी अंशु दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. जिसकी सूचना हमारी बेटी द्वारा समय-समय पर हमें दी गई थी. मेरी बेटी से 5 लाख नगद और गाड़ी की मांग कर रहे थे.

पढ़ें- डूंगरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अबतक 1.50 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब की बरामद

उक्त लोगों द्वारा मेरी बेटी के साथ आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा था. ऐसे में आखिरकार मंगलवार को ससुराल के लोगों ने मेरी बेटी को मारकर फांसी पर लटका दिया गया. जिसकी सूचना गांव जाटौली कदीम के व्यक्ति द्वारा फोन पर हमें दी गई. वहीं सूचना मिलने पर अपने परिजनों और गांव के लोगों के साथ वहां पहुंचा तो ससुराल के लोग मेरी बेटी की लाश को जलाने का प्रयास कर रहे थे.

पढ़ें-राजगढ़ SHO सुसाइड मामलाः भाजपा का विवाद करना एक ढर्रा बन गया है- हरीश चौधरी

हम अपनी बेटी की लाश को डीग अस्पताल लेकर पहुंचे और इसकी सूचना डीग पुलिस को दी. सीओ डीग मदन लाल जैफ भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर पीहर पक्ष को सौंप दिया गया है. अनुसंधान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details