राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला अपनी तीन बच्चियों के साथ कुएं में कूदी, चारों की मौत - भरतपुर न्यूज़

भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र के खान सुरजापुर गांव में मंगलवार को एक विवाहिता और उसकी तीन बच्चियों की कुएं में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला खुद अपने बच्चियों के साथ कुएं में कूदी है. पुलिस चारों का शव कुएं से बाहर निकलवाकर मामले की जांच कर रही है.

बच्चियों की मौत , विवाहिता की मौत, Bharatpur News
भरतपुर में कुएं में डूबने से विवाहिता और उसकी 3 बच्चियों की मौत

By

Published : Sep 15, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 2:49 PM IST

भरतपुर.जिले के रूपवास थाना क्षेत्र के गांव खान सुरजापुर में मंगलवार को एक विवाहिता अपनी तीन बच्चियों के साथ कुएं में कूद गई. जिसके बाद विवाहिता सहित चारों की कुएं में ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए रूपवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाए हैं. फिलहाल, इस घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है.

भरतपुर में कुएं में डूबने से विवाहिता और उसकी 3 बच्चियों की मौत

पढ़ें:अलवर: ट्रक ड्राइवर से ATM कार्ड और पैसे छीन कर फरार दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बताया जा रहा है कि रूपवास थाना क्षेत्र के गांव खान सुरजापुर निवासी शारदा (पत्नी-रवि) मंगलवार को अपने ससुर को खाना देने की बात बोल कर अपने तीनों बच्चियों के साथ घर से निकली थी. लेकिन महिला ना तो खेत पर ससुर को खाना देने पहुंची और ना ही घर लौट कर वापस आई. बाद में महिला और बच्चियों की तलाश की गई तो गांव के बाहर कुएं के पास महिला की चप्पल मिली. इसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कुएं से महिला और तीनों बच्चियों के शव निकलवाए. चारों के शव रूपवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाए हैं.

पढ़ें:सिंडीकेट बैंक घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, ED ने अटैच की 91.80 करोड़ की संपत्ति

जानकारी के अनुसार महिला की साल 2011 में खान सुरजापुर निवासी रवि के साथ शादी हुई थी. महिला की 3 बच्चियां थीं, जिनमें सबसे बड़ी बच्ची छह साल की, दूसरी साढ़े तीन साल की और सबसे छोटी एक साल की है. महिला का पति एक महीने पहले ही चेन्नई मजदूरी करने गया था. वहीं, पुलिस ने नदबई के गांव रायसीस में रहने वाले मृतका के पीहर पक्ष को भी घटना की सूचना दे दी है. मृतका के पीहर पक्ष के लोगों के पहुंचने के बाद ही चारों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. फिलहाल, पुलिस को महिला के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 15, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details