राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

2 सगे भाइयों की मैरिज होम संचालक ने की लाठियों से पिटाई, वीडियो वायरल - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र के मलाह गांव के दो लड़कों की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दो भाइयों को उसी गांव के मैरिज होम संचालक अपने साथियों के साथ लाठियों से पीट रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद ग्रामीण पुलिस हरकत में आई और जांच में जुट गई है.

beating of two boys in Bharatpur, video of beating in Bharatpur
2 सगे भाइयों की मैरिज होम संचालक ने की लाठियों से पिटाई

By

Published : Feb 20, 2021, 4:27 PM IST

भरतपुर. जिले के सेवर थाना इलाके के गांव मलाह से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसी गांव के मैरिज होम संचालक लक्ष्मण ने अपने लोगों के साथ मिलकर उसी गांव के नाबालिग लड़के निशु व उसके भाई की मैरिज होम के अंदर जमीन पटक कर पिटाई कर रहे हैं. दोनों लड़कों को लाठियों से इस कदर पीटा जा रहा है कि पिटने वाले दोनों लड़के रहम की भीख मांगते हुए चीख चिल्ला रहे हैं, मगर हमलावरों को थोड़ा भी रहम तक नहीं आया.

2 सगे भाइयों की मैरिज होम संचालक ने की लाठियों से पिटाई

पढ़ें-पहली बार दलित भाई-बहन की पुलिस सुरक्षा में निकली बिंदौरी

ग्रामीण पुलिस सीओ हरी राम मीणा ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो लड़कों की पिटाई की जा रही है. इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो सामने आया है, जिसमें दो भाइयों की लाठियों से पिटाई की जा रही है और पीड़ित दोनों लड़के चीख चिल्ला रहे हैं. आज इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details