राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः पारिवारिक विवाद में जीजा ने मारी साले को गोली - crime news in bharatpur

भरतपुर में पारिवारिक विवाद में एक जीजा ने साले पर गोली चला दी. जिसके बाद साले को गंभीर अवस्था में आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं परिजनों ने पुलिस थाने में एफआईआर करवा दी है.

आरबीएम अस्पताल, भरतपुर न्यूज, bharatpur news, crime news in bharatpur

By

Published : Oct 30, 2019, 6:20 PM IST

भरतपुर. जिले के कासोट गांव में बुधवार को एक जीजा ने अपने साले पर फायरिंग कर दी. जिसमें साला गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॅाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे आरबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया है.

भरतपुर में जीजा ने साले को मारी गोली

बता दें कि घायल भीम सिंह ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी पांच साल पहले डीग थाना क्षेत्र के कासोट गांव में प्रवीण नाम के व्यक्ति से करवाई थी. प्रवीण शादी के बाद संगीता को परेशान करता था. सभी रिश्तेदारों के समझाने के बाद भी प्रवीण ने संगीता को परेशान करना बंद नहीं किया. वहीं प्रवीण और संगीता में बात इतनी बढ़ गई की संगीता ने घर से अपने भाई भीम सिंह और अपनी मां कुसुम देवी को बुला लिया.

यह भी पढे़ं. स्पेशल स्टोरी: भाई दूज के दिन बहन को मिला 'सत्यनारायण', 'कौन बनेगा करोड़पति' में दिखी थी झलक

बुधवार सुबह संगीता की मां और उसका भाई उसे समझा रहे थे कि प्रवीण अचानक उग्र हो गया. साथ ही संगीता के परिजनों से उसे अपने साथ ले जाने की बात कहने लगा. जिसके बाद संगीता की मां और उसका भाई उसे लेकर वहां से जाने लगे. इतने में प्रवीण घर से कट्टा निकाल लाया. जिसके बाद प्रवीण ने संगीता के भाई पर गोली चला दी. लेकिन भीम सिंह बच गया. वह अपनी बहन और मां को लेकर गाड़ी की तरफ गया. इतने में वहां प्रवीण फिर आ गया.

यह भी पढे़ं. स्पेशल रिपोर्टः मरीजों की लापरवाही से भरतपुर में भामाशाह स्वास्थय बीमा योजना के 22 हजार 289 क्लेम रिजेक्ट

उसने अपने साले पर एक और गोली चला दी. जो गोली सीधे प्रवीण के हाथ में लगी. जिसके बाद घायल को डीग अस्पताल लाया गया. लेकिन उसे वहां से भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि प्रवीण के हाथ में अब भी गोली फंसी हुई है. फिलहाल डीग थाने में इस घटना की एफआईआर दर्ज करवा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details