भरतपुर.जिले के रूपवास थाना क्षेत्र के गांव नोहरदा में घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी. शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण उधर से निकले, तो लहूलुहान हालत में व्यक्ति को देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रूपवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंच गई. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.
रूपवास थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया कि क्षेत्र के गांव नोहरदा में 50 वर्षीय नंगो पुत्र छुट्टन अकेला घर में रहता था. व्यक्ति के परिवार में और कोई सदस्य नहीं है. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि नंगो अपने घर के बाहर लहूलुहान हालत में पड़ा है. सूचना पर मय जाब्ते के एसएचओ मौके पर पहुंचे. नंगों घर के बाहर पलंग पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. नंगो की गर्दन, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में धारदार हथियार की चोट के निशान पाए गए.