राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीग में बेकाबू पिकअप ने बाइक सवार को कुचला, अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते ही तोड़ा दम

भरतपुर के डीग कस्बे में मंगलवार को एक पिकअप और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई. जिसकी उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है.

rajasthan news in hindi, bharatpur road accident,  भरतपुर सड़क हादसा
पिकअप और बाइक के बीच भिड़ंत

By

Published : Oct 21, 2020, 9:33 AM IST

डीग (भरतपुर):भरतपुर के डीग कस्बे में मंगलवार को एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार घायल हो गया. जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

पिकअप और बाइक के बीच भिड़ंत

जानकारी के मुताबिक डीग कस्बे के एक गांव का रहने वाला 50 साल का शख्स अपनी बाइक से कहीं जा रहा था. जिसे सामने से तेज गति से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी. घटना के बाद महज 50 मीटर दूरी पर बहज चौकी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल एएसआई जगदीश देशवाल ने आकर देखा तो एक व्यक्ति बेहोश पड़ा था. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. एएसआई ने गाड़ी को भागते हुए देखा तो डीग एसएचओ हवा सिंह को सूचना दी .

सूचना पर हवा सिंह ने नाकाबंदी कराई नाकाबंदी के दौरान पिकअप गाड़ी और चालक दोनों को हिरासत में लिया है. अधेड़ व्यक्ति को डॉक्टर ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया. मृतक सुभाष पुत्र बदन सिंह उम्र 50 वर्ष बहज गांव का रहने वाला है.

पढ़ें:पाली: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत

पढ़ें:झालावाड़: बाइक सवार को डंपर ने कुचला, मौत

प्रदेश में बीते 10 दिनों में सड़क दुर्घटनाएं

18 अक्टूबर:पाली जिले में रविवार को अनियंत्रिक ट्रक चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक भी पनिहारी चौराहे के पास एक दीवार से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया. इतना ही नहीं हादसे के दौरान 2 अन्य वाहन भी ट्रक की चपेट में आ गए.

17 अक्टूबर:झालावाड़ के बिरियाखेड़ी गांव में तेज रफ्तार में एक डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

16 अक्टूबर:अलवर में दो मोटरसाइकिलों में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां गुरुवार को पति की इलाज के दौरान मौत हो गई.

16 अक्टूबर:सीकर के खाटूश्यामजी में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हुए.

15अक्टूबर:भरतपुर में ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. परिजनों ने बयाना थाने में अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

15अक्टूबर:कोटा के इटावा में एक मैजिक कार असंतुलित होकर पलट गई. जिससे कार में सवार 1 युवक की मौत हो गई. वहीं 7 अन्य लोग घायल हो गए.

13अक्टूबर:झालावाड़ के भवानी मंडी में एक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने काम पर जा रहे हैं मजदूरों को टक्कर मार दी. जिसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.

12अक्टूबर:सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में भुजेला के निकट कार बस से टकरा गई. जिसमें 8 लोग घायल हो गए.

10 अक्टूबर:झालावाड़ में शनिवार को एक ट्रक और वैन में टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details