भरतपुर. डीग कस्बे में पुराने टेलीफोन एक्सचेंज के सामने सोमवार रात हादसे (Bharatpur Road Accident) में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रेफरल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया.
हेड कांस्टेबल बनय सिंह के अनुसार मृतक रामबाबू शर्मा (55) पुत्र बासुदेव शर्मा डीग कस्बे के अऊ गेट का रहने वाला था. जोकि पुराना बस स्टैंड स्थित शहीद स्थल पर फलों की दुकान लगाता था. शाम करीब 6 बजे वह घर से दूध लेकर पैदल ही अपनी दुकान पर जा रहा था. वह किले के सामने पुराने टेलीफोन एक्सचेंज के पास पहुंचा तभी कोई तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारते हुए निकल गया. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.