राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पति सहित दो बच्चों का अपहरण, मांगी 5 लाख की फिरौती, पत्नी ने दर्ज करवाया मामला

भरतपुर के कामां थाने के पालड़ी गांव की एक महिला ने अपने पति, बच्चे और देवर के अपहरण का मामला दर्ज करवाया (kidnap and extortion case in Bharatpur) है. पुलिस को दी रिपोर्ट में महिला ने बताया कि उसका पति, बच्चा और देवर गाड़ी धुलवाने गए थे. शाम तक वापस नहीं लौटे. रात को पति ने फोन कर अपरहण व फिरौती पहुंचाने की बात कही. अपहरणकर्ता ने तीनों को जान से मारने की धमकी दे पैसे पहुंचाने की बात कही.

Man and two kids kidnap and extortion case in Bharatpur
पति सहित दो बच्चों का अपहरण, मांगी 5 लाख की फिरौती, पत्नी ने दर्ज करवाया मामला

By

Published : Nov 8, 2022, 6:13 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां थाने की पालड़ी निवासी महिला ने अपने पति, देवर और बच्चे के अपहरण कर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगने की शिकायत पुलिस में दी (Rs 5 lakh ransom demanded in kidnap case) है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पालड़ी गांव की रहने वाली महिला सहरुना ने बताया कि सोमवार शाम उसका पति मुनफेद अपने बच्चे दो साल के बच्चे गुफरान और 8 वर्षीय भाई लतीफ को लेकर कामां कस्बे में कार धुलवाने के लिए गया था. लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं लौटा. कुछ देर बाद मुनफेद ने अपने मोबाइल से भाई रुकसार को फोन किया. तब मुनफेद ने सहरुना से बात करने को कहा. मुनफेद ने बताया कि नंदेरा की पुलिया से करीब 7 लोगों ने उसका और दोनों बच्चों का अपहरण कर लिया है. बदमाशों के लिए 5 लाख रुपए की व्यवस्था करो और उनकी बताई जगह पर आ जाओ. इतना कहकर मुनफेद ने फोन काट दिया.

पढ़ें:व्यापारी का अपहरण कर मांगी 5 करोड़ की फिरौती, पुलिस ने 3 किडनैपर्स को दबोचा, व्यापारी को करवाया मुक्त

इसके बाद रात करीब 8:26 बजे दूसरे नंबर से फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने सहरुना से कहा कि पति को जिंदा देखना चाहते हो, तो 5 लाख रुपए लेकर लहचौड़ा के जंगल में आ जाओ. उसने स्वयं का नाम वारिस बताया और पता लहचौड़ा गांव थाना गोवर्धन बताया. पीड़िता ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना करने के बाद कामां थाने पर अपने भाई और देवर के साथ पहुंचकर लिखित शिकायत दी. कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन कर दिया है. मुनफेद और उसके दोनों बच्चों की तलाश की जा रही है. आरोपियों के नंबर भी ट्रेस पर डाल दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details