राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में गोवंशों को कराया मुक्त, 2 गो तस्कर भी गिरफ्तार - Police freed bovine

भरतपुर के कामां में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो गोवंशों को मुक्त करा कर एक टेंपो को जब्त किया है. साथ ही इस मामले में दो गो तस्करों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब्त गोवंश को गौशाला भिजवा दिया गया है.

गौ तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई, action by police on cow smugglers
पुलिस ने गोवंश मुक्त कराया मुक्त

By

Published : Jul 26, 2020, 2:55 PM IST

कामां (भरतपुर).क्षेत्र में लगातार गो तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस भी गो तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने में पीछे नहीं है. जिसके चलते कामां क्षेत्र की जुरहरा थाना पुलिस ने गो तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो गोवंशों को मुक्त करा कर एक टेंपो को जब्त किया है. साथ ही इस मामले में दो गो तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं गोवंश को गौशाला भिजवा दिया गया.

पुलिस ने गोवंश मुक्त कराया मुक्त

जुरहरा थानाधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि कामां मेवात क्षेत्र में गो तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए भरतपुर पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना में मुखबिर की सूचना पर जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव पाई के रास्ते से हरियाणा की तरफ कुछ गौ तस्कर गोवंश ले जाने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस टीम के साथ पाई के पास नहर पर नाकाबंदी करा दी गई.

पढ़ेंःभरतपुर : गाड़ी चोरी करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़...

नाकाबंदी के दौरान एक टेंपो आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रोक लिया. जिसके बाद टेंपो को चेक किया गया, तो टेंपो के अंदर दो गोवंश निर्दयता पूर्वक ठुस-ठुसकर भरे हुए मिले. जिस पर टेंपो में सवार हाकिम और पप्पू को गिरफ्तार कर दो गोवंश को मुक्त कराकर बांदीपुर गौशाला भिजवाया गया है. वही टेंपो को जब्त किया गया है. दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना में मामला पंजीकृत कर मामले की जांच प्रारंभ की गई है.

गौ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस ने बनाई रणनीति

कामां मेवात क्षेत्र में लगातार मिल रही गो तस्करी की सूचनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भरतपुर पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर ने विशेष रणनीति बनाई है. जिसके तहत गो तस्करों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई कर सके.

पढ़ेंःजोधपुर: 18 किलाे अवैध डाेडा पाेस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

उसके लिए सभी थानों और चौकियों पर पुलिस ने लोहे के कांटेदार पट्टे बनवाए हैं. जिनको रोड पर पटक देते हैं. जिससे गो तस्करों की गाड़ियां पंचर हो जाए और आसानी से गोवंश को मुक्त कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details