राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पहाड़ी बस स्टैंड पर फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक शख्स की हुई थी मौत

कामां के पहाड़ी कस्बे के बस स्टैंड पर अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार जीजा-साले पर फायरिंग कर दी थी. इस घटना में जीजा प्रभु दयाल सैनी की मौत हो गई थी. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को शनिवार को कामां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

भरतपुर में जीजा साले की मौत,  bharatpur latest news
पहाड़ी बस स्टैंड पर फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2020, 12:24 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां क्षेत्र के पहाड़ी कस्बे के बस स्टैंड पर 28 अगस्त को अज्ञात 3 बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने लूट करने के उद्देश्य से सैनी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पहाड़ी बस स्टैंड पर फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाबूलाल मीणा ने कामां थाने पर खुलासा करते हुए बताया कि 28 अगस्त को पहाड़ी थाने के गोपालगढ़ पहाड़ी बस स्टैंड पर अज्ञात बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने दो बाइकों पर अलग-अलग जा रहे जीजा-साले को लूट करने के उद्देश्य रोक लिया और हाथापाई पर उतारू हो गए. जब प्रभु दयाल सैनी ने लूट करने का विरोध किया, तो बदमाशों ने सीधी फायरिंग कर दी. जिसमें प्रभु दयाल सैनी की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद पहाड़ी थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया गया. जहां पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

वहीं मामले का खुलासा नहीं होने पर लोगों ने धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी थी. जिसके बाद भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर ने मामले का शीघ्र खुलासा करने के लिए डीएसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया. जिसके बाद स्पेशल टीम द्वारा मामले का खुलासा कर आरोपी की तलाश में लगातार हरियाणा में दबिश दी गई. जिसके बाद आरोपी आजाद को भोंडसी जेल हरियाणा से प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही उसके अन्य आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है. जिन्हें शीघ्र ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें:कामांः पहाड़ी बस स्टैंड पर ताबड़तोड़ फायरिंग में जीजा की मौत, साला गंभीर घायल

वारदात को इस तरह से दिया गया अंजाम...

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी बदमाश आजाद ने अब तक एक दर्जन से अधिक लूट और डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. लूट की घटनाओं के दौरान बदमाश आजाद के द्वारा लूट करते वक्त फायरिंग करना और भाग जाना आम बात है. आरोपी आजाद के विरुद्ध थाना बिछोर सहित अन्य थाना इलाकों में लूट डकैती के 16 प्रकरण दर्ज हैं. जिनमें आरोपी फरार चल रहा है. जिसके बाद आरोपी की हरियाणा में पुलिस से जब इसके चलते मुठभेड़ भी हुई थी. जहां पुलिस पर आरोपी ने फायरिंग करने का प्रयास भी किया, लेकिन हरियाणा पुलिस ने आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details