भरतपुर.महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय (MSBU) में जल्द ही एक भव्य और विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी. यह प्रतिमा भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल की होगी. 21 फीट ऊंची इस प्रतिमा का निर्माण गन मेटल से कराया (21 feet Maharaja Surajmal Statue in Bharatpur) जाएगा. खास बात यह है कि भरतपुर में महाराजा सूरजमल की यह प्रतिमा सबसे ऊंची होगी. प्रतिमा के निर्माण के लिए आरएसआरडीसी ने ख्यातनाम मूर्तिकार को जिम्मेदारी भी सौंप दी है.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरकेएस धाकरे ने बताया कि लंबे समय से महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय परिसर में महाराजा सूरजमल की एक प्रतिमा लगाने की योजना चल रही थी, जिसे अब जल्द ही मूर्त रूप दे दिया जाएगा. बीते दिनों बोर्ड ऑफ मेंबर्स की मीटिंग में प्रतिमा निर्माण के लिए 1 करोड़ 79 लाख रुपए का बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है. प्रतिमा का निर्माण आरएसआरडीसी के माध्यम से कराया जाएगा.