भरतपुर. शहर में महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया जा रहा है. इस उपलक्ष्य में शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. बुधवार को शहर के ट्रैफिक चौराहे पर महाराजा सूरजमल को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान महाराजा सूरजमल की चौदहवीं पीढ़ी के वंशज मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और पन्द्रहवीं पीढ़ी के वंशज कुंवर अनिरुद्ध सिंह सहित जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, एसपी हैदर अली जैदी, निगम महापौर अभिजीत सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर की गई. जिसके बाद सभी अतिथियों ने मंच से भाषण देकर महाराजा सूरजमल के जीवन पर प्रकाश डाला.
इस दौरान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा, कि महाराजा सूरजमल हिंदुस्तान की महान हस्तियों में से एक थे. जिस तरह से उन्होंने अपना साम्राज्य चलाया इतिहास उस समय का गवाह है. महाराजा सूरजमल बिना मुगलों और अंग्रेजों से डरे सभी को साथ लेकर चले, इससे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने फिल्म पानीपत को लेकर कहा, कि जिस तरह फिल्म में महाराजा सूरजमल के किरदार को दर्शाया गया है, वो बिल्कुल गलत है. इतिहास से खेलना गलत बात है. ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए.