राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम, महाराजा के वंशज और मंत्री विश्वेन्द्र सिंह मौजूद रहे - भरतपुर

भरतपुर में महाराज सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया जा रहा है. बुधवार को शहर के ट्रैफिक चौराहे पर महाराजा सूरजमल को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और आमजन मौजूद रहे.

Maharaja Surajmal sacrifice day, महाराज सूरजमल बलिदान दिवस
महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह

By

Published : Dec 25, 2019, 6:16 PM IST

भरतपुर. शहर में महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया जा रहा है. इस उपलक्ष्य में शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. बुधवार को शहर के ट्रैफिक चौराहे पर महाराजा सूरजमल को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान महाराजा सूरजमल की चौदहवीं पीढ़ी के वंशज मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और पन्द्रहवीं पीढ़ी के वंशज कुंवर अनिरुद्ध सिंह सहित जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, एसपी हैदर अली जैदी, निगम महापौर अभिजीत सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह

कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर की गई. जिसके बाद सभी अतिथियों ने मंच से भाषण देकर महाराजा सूरजमल के जीवन पर प्रकाश डाला.

इस दौरान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा, कि महाराजा सूरजमल हिंदुस्तान की महान हस्तियों में से एक थे. जिस तरह से उन्होंने अपना साम्राज्य चलाया इतिहास उस समय का गवाह है. महाराजा सूरजमल बिना मुगलों और अंग्रेजों से डरे सभी को साथ लेकर चले, इससे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने फिल्म पानीपत को लेकर कहा, कि जिस तरह फिल्म में महाराजा सूरजमल के किरदार को दर्शाया गया है, वो बिल्कुल गलत है. इतिहास से खेलना गलत बात है. ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए.

पढे़ं- वाजपेयी के नाम से ई-लाइब्रेरी और महाराजा सूरजमल की बनाई जाएगी भव्य प्रतिमा : पूनिया

मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा, कि महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर हम भरतपुर की समस्याओं पर चर्चा करें, यही महाराजा सूरजमल के लिए सबसे अच्छी श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा, कि भरतपुर की जनता अबतक विकास से उपेक्षित रही है, लेकिन अब जल्द ही भरतपुर का विकास होगा.

इसके बाद मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में कई कलाकारों ने लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दीं. रैली में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. ट्रैफिक चौराहे से रवाना होकर रैली शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई मोती महल पर सम्पन्न हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details