भरतपुर.कॉलेज प्रशासन की लापरवाही और अधूरी तैयारी के चलते संभाग के सबसे बड़े एमएसजे कॉलेज की करीब चार साल पहले नैक (NAAC) ग्रेड गिर गई. B+ ग्रेड से गिरकर कॉलेज को सी ग्रेड मिली. जिसका नतीजा ये हुआ कि हर साल कॉलेज विकास और यहां के शैक्षणिक स्तर को बेहतर करने के लिए मिलने वाले करोड़ों रुपए की ग्रांट बंद हो गई. अब कॉलेज प्रशासन पिछली भूल को सुधारने और कॉलेज की ग्रेड को बेहतर करने के लिए फिर से नैक इंस्पेक्शन कराने की तैयारियों में जुटा है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो कॉलेज को पुरानी ग्रेड B+ या उससे बेहतर ग्रेड मिल जाएगी. जिससे कॉलेज को फिर से यूजीसी ग्रांट मिलना शुरू हो सकेगी.
1.30 अंक से हाथ से निकल गई ग्रेड - प्राचार्य ओमप्रकाश सोलंकी ने बताया कि साल 2018 में कॉलेज में नैक इंस्पेक्शन हुआ था. उस समय कॉलेज की B+ ग्रेड थी. लेकिन इंस्पेक्शन के दौरान ग्रेड प्वाइंट औसत 1.99 ही मिले, जिसकी वजह से कॉलेज को सी ग्रेड दी गई. यदि 2 और ग्रेड प्वाइंट मिलते तो बी और 3.50 अंक मिलते तो B+ ग्रेड मिल जाती.
हर साल 2 करोड़ का नुकसान - प्राचार्य ओमप्रकाश सोलंकी ने बताया कि यदि कॉलेज को बी प्लस ग्रेड मिलती तो यूजीसी की तरफ से हर साल कॉलेज विकास और शैक्षणिक स्तर को बेहतर करने के लिए 2 करोड़ रुपए की ग्रांट मिलती. लेकिन सी ग्रेड मिलने की वजह से कॉलेज को ग्रांट मिलना बंद हो गया. ऐसे में साल 2018 से अब तक कॉलेज को करीब 8 करोड़ रुपए की ग्रांट का नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें - स्पेशल: भरतपुर के MSJ कॉलेज में जल्द शुरू होगी स्मार्ट साइंस लैब, विद्यार्थी 3डी तकनीक से कर सकेंगे पढ़ाई