भरतपुर.बयाना कस्बा के पास सोमवार रात को ई-मित्र संचालक से बाइक सवार दो बदमाश ने कट्टे के बल पर पौने दो लाख रुपए लूट लिया. बदमाशों ने गांव लौट रहे ई मित्र संचालक की बाइक के सामने अपनी बाइक लगा दी और वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ने रात करीब 8.30 बजे को बयाना थाने में लिखित शिकायत दी है.
ई-मित्र संचालक गोविंद शर्मा ने बताया कि उसकी बयाना कस्बा की कल्याण कॉलोनी में ई-मित्र की दुकान है. सोमवार शाम को करीब 7 बजे वह अपनी दुकान बंद करके बुआ के लड़के के साथ बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था. इसी दौरान बिड्यारी गांव के पास पीछे से बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और अचानक से बाइक के सामने अपनी बाइक लगा दी. बाइक सवार दोनों बदमाशों ने पीड़ित गोविंद शर्मा और उसके बुआ के लड़के की कनपटी पर कट्टा लगा दिया और 1.75 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भाग गए.