भरतपुर. जिले में आपराधिक गतिविधियां किस कदर हावी है और अपराधियों के बढ़ते हौंसलो के चलते आमजन का जीना मुश्किल हो रहा है लेकिन पुलिस, अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है.
विगत देर रात एक किसान पिता आउट उसका पुत्र ट्रेक्टर ट्राली से अपने गांव जा रहे थे तभी रास्ते में मिले 5 हथियारबंद बदमाशों ने उनको बन्दूक की नोक पर रोक लिया और उनके साथ जमकर मारपीट करते हुए उनको बांधकर ज्वार बाजरे की फसल में फेंक गए. बदमाश उनके ट्रेक्टर ट्रॉली और करीब 3000 रूपये नकदी लूटकर फरार हो गए.
बदमाशों ने किसान पिता-पुत्र की बंधक बनाकर की पिटाई बाद में पता लगने पर घायल पिता पुत्र को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है और सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ितों के बयान दर्ज कर जांच शुरू करते हुए फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है. साथ ही पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर वारदात का जायजा लिया है.
पढ़ें: बहरोड़ थाना मामला: नक्सलियों की तरह बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
वारदात नदबई थाना इलाके में गांव बरौली छार के पास घटित हुई. जहां नयावास गांव निवासी पिता पुत्र राजेंद्र जाटव व नथौली जाटव खेडली से अपने गांव वापस आ रहे थे. तभी रास्ते में हथियारों से लैस बदमाशों ने उनको रोक लिया और उनके साथ मारपीट कर उनके हाथ पैर बांधकर उनको खेत में पटक गए व उनके ट्रेक्टर ट्रॉली और नकदी लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.