डीग (भरतपुर).शानिवार को टिड्डी दल ने डीग कस्बे सहित उपखंड के दिदावली, महमदपुर, खेरिया गुर्जर, बरई, टाकोली खोह गांव में भी हमला बोल दिया है. इससे कस्बे वासियों और ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया है. टिड्डी दल के हमले को लेकर भाजपा के युवा नेता लखपत सिंह गुर्जर ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से टिड्डियों से फसल को हुए नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें-विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: ACB ने भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को भेजा नोटिस, नहीं दिया जवाब तो जारी हो सकता है वारंट
वहीं डीग उपखंड के ग्रामीण अंचल के वहज, इकलैरा, नगला मोती आदि गांवों में शुक्रवार देर शाम को भारी संख्या में टिड्डी दल ने हमला कर दिया है. इस दौरान ग्रामीणों ने थाली, ढोलक, नगाड़े, डीजे आदि बजाकर अपने स्तर से टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया. टिड्डी दल के आगमन की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी है.
तहसीलदार सोहन सिंह नरूका ने क्षेत्र का दौरा कर बताया कि टिड्डी दल शुक्रवार देर से डीग उपखंड के गांव वहज से होता हुआ इकलेरा नगला मोती क्षेत्र में आकर खेतों में बैठ गया है, जिसे भगाने के लिए ग्रामीणों ने डीजे नगाड़े आदि बजाए हैं. वहीं टिड्डी दल ने पड़ाव डाल दिया है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में कांग्रेस के प्रदर्शन पर पूनिया का बयान, कांग्रेस फैला रही अराजकता... महामहिम और अदालत करे कार्रवाई
अब प्रशासन और कृषि विभाग द्वारा टिड्डी दल पर स्प्रे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं किसानों का कहना है कि टिड्डी दल से फसलों में काफी नुकसान हो सकता है. उपखंड में टिड्डी दल के बार-बार आगमन से फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका को लेकर किसानों में हड़कंप मचा हुआ है.