डीग (भरतपुर). उपखंड क्षेत्र में टिड्डी के विशाल समूह ने प्रवेश किया है. जिससे क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ गई. साथ ही क्षेत्र में टिड्डीयों के इतने बड़े दल को देख लोगों में हड़कंप मच गई. प्रशानिक जानकारी के अनुसार सैंत और माढेरा गांव में रविवार की देर शाम बारिश हुई थी. जिसके बाद आसमान में विशाल टिड्डी दल मंडराता हुआ दिखाई दिया. जिसे भगाने के लिए ग्रामिणों ने अपने स्तर पर बर्तन और घंटे बजाए लेकिन टिड्डी दल वहीं ठहरा हुआ है.
उधर क्षेत्र में टिड्डी दल के प्रवेश की सूचना पर प्रशासन भी सतर्क हो गया है. वहीं डीग उपखंड अधिकारी सुमन देवी ने सभी ग्राम स्तरीय समितियों सहित सरपंच, कृषि अधिकारी और पटवारियों को अपने क्षेत्र में टिड्डी दल की सूचना देने के लिए पाबंद किया है. विकास अधिकारी डॉ. दीपाली शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में टिड्डी दल आने की सूचना पर तुरंत प्रभावी रूप से अधीनस्थ कर्मचारियों को सतर्क कर दिया है. वहीं टिड्डी दल की सूचना देने हेतु नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. फिलहाल प्रशासन की ओर से डीजे की ध्वनि के माध्यम से टिड्डियों को भगाने का प्रयास जारी है.
पढ़ेंः टिड्डी टेररः भरतपुर में किसानों पर दोहरी मार, फसलें चट कर गईं टिड्डियां