राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः डीग में टिड्डियों का हमला, किसान परेशान - डीग में टिड्डी का हमला

भरतपुर के डीग उपखंड क्षेत्र में शनिवार को एक टिड्डी दल ने हमला कर दिया, जिससे क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ गई है. साथ ही क्षेत्र में टिड्डियों के इतने बड़े दल को देख कर प्रशासन और लोगों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल ग्रामीण अपने स्तर पर बर्तन और घंटे बजाकर टिड्डी दल को भागने का प्रयास कर रहे हैं.

bharatpur news,  डीग में टिड्डी दल,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  भरतपुर में टिड्डी हमला, Locust attacked in Deeg
टिड्डी दल का हमला

By

Published : Jul 11, 2020, 8:15 PM IST

डीग (भरतपुर). जिले के डीग उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में शनिवार को भारी संख्या में टिड्डी दल ने हमला कर दिया. इतनी बड़ी संख्या में टिड्डी दल को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वहीं ग्रामीणों और बच्चों ने थाली, डीजे, शंख और झालर आदि बजाकर अपने स्तर पर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया.

ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्डी दल का प्रवेश

गांव के पूर्व उपसरपंच ने कृषि अधिकारी रामबाबू शर्मा और प्रशासनिक अधिकारियों को टिड्डी हमले की सूचना दी. वहीं कार्यवाहक एसडीएम सोहन सिंह नरुका ने क्षेत्र का दौरा कर बताया कि टिड्डी दल से फसलों में काफी नुकसान हो सकता है, इसलिए प्रशासनिक स्तर पर टिड्डियों को भगाने के लिए क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है.

पढ़ेंःकिसानों के लिए सिरदर्द बनी टिड्डी, तो वन्य जीवों के लिए पौष्टिक आहार..जानिए कैसे

साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह टिड्डी दल को अपने स्तर पर थाली आदि बजाकर आवाज के माध्यम से भगाने का प्रयास करें. क्योंकि टिड्डी दल जहां बैठ गया वहां से इनको भगाना मुश्किल होगा और यह आप की फसल को काफी नुकसान पहुंचा सकती है.

एक तरफ कोरोना एक तरफ टिड्डीः

वर्तमान में पूरा देश कोरोना संक्रमण से प्रभावित है. लोग हर स्तर पर खुद को सुरक्षित रखने के प्रयास में जुटे हैं. लेकिन इस बीच राजस्थान में किसान टिड्डी दल के हमलों से भी परेशान हैं. पाकिस्तान से आई टिड्डी दल का राजस्थान में लगातार हमला हो रहा है. टिड्डी के दल किसानों की मेहनत को पल भर में बर्बाद कर देते हैं और अब किसानों के लिए टिड्डी दल को लेकर चिंताएं और बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details