डीग (भरतपुर). जिले के डीग उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में शनिवार को भारी संख्या में टिड्डी दल ने हमला कर दिया. इतनी बड़ी संख्या में टिड्डी दल को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वहीं ग्रामीणों और बच्चों ने थाली, डीजे, शंख और झालर आदि बजाकर अपने स्तर पर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया.
गांव के पूर्व उपसरपंच ने कृषि अधिकारी रामबाबू शर्मा और प्रशासनिक अधिकारियों को टिड्डी हमले की सूचना दी. वहीं कार्यवाहक एसडीएम सोहन सिंह नरुका ने क्षेत्र का दौरा कर बताया कि टिड्डी दल से फसलों में काफी नुकसान हो सकता है, इसलिए प्रशासनिक स्तर पर टिड्डियों को भगाने के लिए क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है.
पढ़ेंःकिसानों के लिए सिरदर्द बनी टिड्डी, तो वन्य जीवों के लिए पौष्टिक आहार..जानिए कैसे