राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में 66 केंद्रों पर आयोजित होगी पुस्तकालयाध्यक्ष, PTI और सहायक आचार्य परीक्षा

आरपीएससी की सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा भरतपुर के 66 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस दौरान पुलिस की विशेष तैनाती रहेगी. शनिवार को जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने केंद्रों का जायजा लिया.

RPSC exam in Bharatpur
कलेक्टर और एपी ने लिया परीक्षा केंद्रों का जायजा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2024, 7:19 PM IST

भरतपुर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को भरतपुर के 66 परीक्षा केंद्रों पर सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी. शनिवार को सभी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए जिला कलेक्टर लोकबन्धु एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया.

परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर तीन श्रेणी की सुरक्षा तैनात रहेगी. पुरुष परीक्षार्थियों को मफलर, बेल्ट, घड़ी आदि की अनुमति नहीं होगी. जबकि महिला परीक्षार्थी भी लाख या कांच की पतली चूड़ियों के अलावा कोई गहना नहीं पहन सकेंगी. जिला कलेक्टर ने बताया कि भरतपुर में 66 परीक्षा केंद्रों पर 18287 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. 66 परीक्षा केंद्रों में से 11 राजकीय तथा 55 प्राइवेट स्कूल हैं. राजस्थान का सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा एक सत्र में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी. जिला कलेक्टर और एसपी ने राजकीय मल्टीपरपज स्कूल, महाराजा बदनसिंह स्कूल एवं कलामन्दिर उ.मा. विद्यालय का निरीक्षण किया.

पढ़ें:सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और PTI के लिए एग्जाम कल, 602 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन

परीक्षा केंद्र में प्रवेश 11 बजे तक:जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से पूर्व ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा. ठीक 11 बजे केंद्र के द्वार बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा. जिला प्रशासन ने परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग, नकल रोकने के लिए 11 उड़न दस्ते गठित किए हैं. सतर्कता दल के प्रभारी अधिकारी परीक्षा से एक दिन पहले भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे.

चप्पे-चप्पे पर नजर: जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि सभी 66 परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की संख्या के अनुरूप ए, बी व सी श्रेणी बनाकर जाप्ता तैनात किया जाएगा. जांच और परीक्षण में लगने वाले समय को देखते हुए आवश्यकता के अनुसार टीमें लगाई गई हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। किसी भी तरह की हरकत पाई जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और PTI परीक्षा 2023 के लिए कल जारी होंगे प्रवेश पत्र, 7 को एग्जाम

सभी केंद्रों पर होगी वीडियोग्राफी: नोड़ल अधिकारी एडीएम प्रशासन रतनकुमार ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी करने के लिए प्रत्येक केंद्र वार दो-दो वीडियोग्राफर नियुक्त किए गए हैं. परीक्षा के प्रश्नपत्रों के लिफाफे खोलने से लेकर प्रत्येक परीक्षार्थी के प्रवेश एवं बैठक व्यवस्था की पूरी विडियोग्राफी की जायेगी.

बस स्टैंड व रेल्वे स्टेशन पर हेल्प डेस्क: परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज बस स्टैंड पर विद्यार्थी हेल्प डेस्क स्थापित की गई है. राजस्थान पथ परिवहन निगम द्वारा साधारण एवं द्रुतगामी बसों में निःशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके साथ ही अतिरिक्त बसों का संचालन एवं अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति की गई है. परीक्षार्थियों के लिए रियायती दरों पर धर्मशालाओं, सामुदायिक भवनों, अम्बेडकर भवन आदि में ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी. रैन बसेरों में निःशुल्क व होटलों में उचित दरों में ठहरने की व्यवस्था के लिए संबन्धित को पाबन्द किया गया है.

पढ़ें:नववर्ष में आरपीएससी की होगी यह पहली परीक्षा, राज्य सरकार और आयोग भी सतर्क

नियंत्रण कक्ष स्थापित: जिला कलेक्टर ने बताया कि संपूर्ण परीक्षा की निगरानी और समन्वय के लिए कलेक्टर कार्यालय के हेल्पलाइन खिड़की पर परीक्षा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. यह नियंत्रण कक्ष 5 से 7 जनवरी को परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेगा. परीक्षा कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05644-220320 होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details