राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में घुसा लेपर्ड, पर्यटकों में भय का माहौल - keoladeo national bird garden

भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में एक लेपर्ड घुस चुका था. लेपर्ड की लोकेशन को ट्रैस कर उसका पता लगा लिया गया है. वहीं पर्यटकों में इसके आ जाने से भय का माहौल व्याप्त है.

केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में घुसा लेपर्ड और उद्यान अधिकारी

By

Published : Apr 8, 2019, 5:00 PM IST

भरतपुर.जिले में बीते 6 अप्रैल को केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान के टीम को पता चला की वहां पर लेपर्ड घुस चुका है. ऐसे में विभाग की टीम ने उसके पगमार्क को देखकर उसका पता लगाया. साथ ही रोजाना रात को जंगल में स्थित कैमरों में लेपर्ड का फोटो भी लिया गया. जहां उसकी लोकेशन का पता चला की लेपर्ड कोला डहर में है.

भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में घुसा लेपर्ड

बता दें कि लेपर्ड को पकड़ने के लिए टीम तैनात कर दी गई है. साथ ही उसकी लोकेशन भी ट्रैस की जा रही है. साथ ही उद्यान में आने वाले पर्यटकों के लिए चेतावनी भी जारी कर दी गई है की वे अपना ध्यान रखें और अकेले घुमने ना जाएं. ऐसे में उद्यान के अधिकारी ने बताया कि लेपर्ड को जल्द ही पकड़कर रणथम्भौर या सरिस्का पक्षी उद्यान में भेज दिया जाएगा. रविवार रात करीब साढे 10 बजे जंगल में स्थित नाईट विजन कैमरों में लेपर्ड का फोटो लिया गया है, जिससे लेपर्ड के मूमेंट की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. हालांकि लेपर्ड का मूमेंट ज्यादातर जंगल के इंटेरियर एरिया में है. जहां पर्यटकों को जाने नहीं दिया जाता है. उद्यान प्रशासन की टीम भी जगह- जगह तैनात है.

गौरतलब है की उद्यान में लेपर्ड के घुस जाने के बाद से यहां आने वाले पर्यटकों में भी डर का माहौल व्याप्त है, जिसकी वजह से पर्यटक एक सीमित जगह तक ही भ्रमण के लिए जा पा रहे हैं. केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान जहां एशिया और यूरोप देशों से अप्रवासी पक्षी यहां आते हैं और ब्रीडिंग कर बच्चे जन्म के बाद अपने बच्चों को लेकर गर्मी शुरू होते ही वहां से अपने देशों के लिए वापस लौट जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details