राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सलमान को मारने की धमकी देने के बाद अब लॉरेंस बिश्नोई की एफबी पोस्ट ने उड़ाई पुलिस की नींद, सेवर जेल में ली तलाशी - news of bharatpur

भरतपुर की सेवर जेल में बंद बंदी लॉरेंस बिश्नोई, जिसने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी. उसने अपनी फेसबुक पर किसी को जान से मार देने की पोस्ट डाली थी. उसके बाद पुलिस और जेल प्रशासन ने मिलकर जेल के अंदर तलाशी अभियान चलाया.

भरतपुर लारेंस बिश्नोई की खबर, News of Bharatpur Lawrence Bishnoi

By

Published : Sep 30, 2019, 4:06 PM IST

भरतपुर. सेवर जेल में बंद बंदी लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. उसने अपनी फेसबुक पर किसी को मार देने की पोस्ट डाली थी, जिसके बाद पुलिस और जेल प्रशासन ने मिलकर जेल के अंदर तलाशी अभियान चलाया और लॉरेंस की भी तलाशी ली. इस फेसबुक पोस्ट के बाद सभी जगह हड़कंप मच गया.

लॉरेंस बिश्नोई ने फेसबुक के जरिए एक व्यक्ति की हत्या करने की बात लिखी

दरअसल, बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद उसे सेवर जेल ले जाया गया. जहां वह बंद है और उसने अपनी फेसबुक से पोस्ट की है कि उसने चंडीगढ़ के एक निवासी की हत्या कर दी है. उसकी जिम्मेदारी भी वह लेता है.

यह भी पढ़ेंः भरतपुर: कलेक्टर ने किया डीग उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

गौरतलब है कि इस बात की सूचना जब जेल के अधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों को मिली तो उन्होंने जेल के अंदर तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया. मगर लॉरेंस बिश्नोई के पास कुछ भी नहीं मिला. उसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन ने चैन की सांस ली और बिश्नोई पर ज्यादा निगाह रखी जा रही है. साथ ही इस बात की भी जानकारी की जा रही है की फेसबुक पोस्ट लॉरेंस के नाम से कौन चलाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details