राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गोपीनाथ जी मंदिर पर लट्ठमार होली का आयोजन, महिलाओं ने जमकर पुरुषों पर बरसाए लट

भरतपुर के कामां क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया गया. जहां पुलिस प्रशासन की तरफ से चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. साथ ही मंदिर गोपीनाथ जी पर सोमवार रात्रि को लठमार होली का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने पुरुषों पर लट्ठ बरसाए और पुरुषों ने ढाल से अपना बचाव किया.

Holi celebrations in Bharatpur, Lattmar Holi at Gopinath Temple
गोपीनाथ जी मंदिर पर लट्ठमार होली का आयोजन

By

Published : Mar 30, 2021, 10:40 AM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया गया. जहां पुलिस प्रशासन की तरफ से चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. साथ ही मंदिर गोपीनाथ जी पर सोमवार रात्रि को लट्ठमार होली का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने पुरुषों पर लट्ठ बरसाए और पुरुषों ने ढाल से अपना बचाव किया.

गोपीनाथ जी मंदिर पर लट्ठमार होली का आयोजन

साहित्यकार भगवान मकरंद ने बताया कि होली के अगले दिन बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक होली का पर्व मनाया जाता है. जहां एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली जाती है. साथ ही कामा क्षेत्र में सभी समुदाय के लोग एक दूसरे का त्यौहार मनाते हैं और आपसी भाईचारे और सद्भावना के साथ रहते हैं. कामा विधायक जाहिदा खान द्वारा भी समस्त क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं दी गई.

पढ़ें-चाकसू में उल्लास के साथ मनाया होली का पर्व, धुलंडी को दिनभर उड़ा गुलाल

वहीं काम नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल द्वारा कामा का समय निकालकर लोगों को गुलाल लगाकर होली खेली. साथ ही सभी को होली की शुभकामनाएं दी गई. सोमवार रात्रि को मंदिर श्री गोपीनाथजी पर लठमार होली का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने पुरुषों पर लठ बरसाए और पुरुषों में ढाल से अपना बचाव किया. जहां लठमार होली देखने के लिए कामा कस्बे के भारी तादात में लोग मंदिर गोपीनाथ जी पहुंचे और लठमार होली का आनंद लिया.

वही मंदिर में फूल बंगला झांकी भी सजाई गई. जहां सभी लोगों द्वारा मंदिर श्री गोपीनाथ जी के दर्शन किए गए और पूजा अर्चना की गई. मंदिर पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त देखे गए.

दूसरी ओर नगर पालिका द्वारा कोरोना वायरस की पालना कराते हुए सभी दर्शनार्थियों को निशुल्क वितरित किए गए. मंदिर गोपीनाथ जी पर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि भगवान दास पालिका उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मीणा सहित नगर पालिका के पार्षद गण एवं गणमान्य लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए शांति पूर्ण रूप से मिले को संपन्न कराने में अपना योगदान दिया.

बृज में लठमार होली का है बड़ा महत्व

कामां क्षेत्र में लठमार होली का बड़ा ही महत्व माना जाता है. ब्रज क्षेत्र में जब तक लठमार होली नहीं खेली जाती, तब तक होली का सफल आयोजन नहीं माना जाता है. बृज की लट्ठमार होली पूरे देश में प्रसिद्ध होली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details