राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में कब्रिस्तान की जमीन पर भू-माफिया का कब्जा, वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र - भरतपुर में कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा

राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के चेयरमैन खानू खान बुधवाली ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन को पत्र लिखा. उन्होंने पत्र में भू-माफियाओं पर कब्रिस्तान की 40 बीघा जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है.

Bharatpur district collector
Bharatpur district collector

By

Published : Mar 29, 2023, 10:46 AM IST

भरतपुर. शहर के जवाहर नगर में भू-माफियाओं पर कब्रिस्तान की 40 बीघा जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है. इसी मामले को लेकर बीते दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भरतपुर दौरे के दौरान सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. अब इस मामले को लेकर राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के चेयरमैन खानू खान बुधवाली ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन को पत्र भेजकर एसीबी में मामला दर्ज कराने की सिफारिश की है.

इस पूरे मामले में मुस्लिम समाज के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अब वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर खानू खान बुधवाली ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन को पत्र लिखा है. पत्र में इस घोटाले में शामिल अधिकारी और भू-माफिया गिरोह के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज कराने की सिफारिश की है. साथ ही पत्र के जरिए भू-माफियाओं को फायदा पंहुचाने के लिए रिकार्ड में हेरफेर कर जमीन बेचने का जिक्र किया है.

इस संबंध में जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि कब्रिस्तान वाला मामला न्यायालय में लंबित है. वक्फ बर्ड अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली ने मामले में पार्टी बनने के लिए न्यायालय में एप्लीकेशन लगाई थी जो कि न्यायालय ने रिजेक्ट कर दी. डॉ. खानु खान के पत्र का जवाब हम भेजेंगे.

पढ़ें:Land Dispute in Ramgarh : मंदिर और कब्रिस्तान की जमीन का विवाद फिर उठा, प्रशासन ने चलाया 'पीला पंजा'

ये है मामला : पत्र के अनुसार, भरतपुर के जवाहर नगर कॉलोनी में चक नंबर 1 रियासतकालीन 40 बीघा 6 बिस्वा किस्म गैर मुमकिन कब्रिस्तान दर्ज था, लेकिन खसरा नंबर 936 एक व्यक्ति के नाम बिल पट्टा 1955 से पूर्व बंजर के नाम से नामकरण हो गया. इसके बाद एक निर्णय में इस खसरा की जमीन को कब्रिस्तान में दर्ज करने की मांग उठी. लेकिन सभी मांगों और निर्णय को नजरंदाज कर दिया गया. 10 जून 2022 को उपखंड अधिकारी ने सभी निर्णय को नजरअंदाज कर इस भूमि की किस्म बंजर बारानी दर्ज करने के आदेश पारित कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details