भरतपुर .न्यायालय संख्या 4 ने 2010 में हुए जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के मामले में सोमवार को सजा सुनाई है. जिसमें एक पक्ष के 6 व्यक्तियों को 7-7 साल की सजा मिली है और 15-15 हजार रुपये से दंडित किया है. वहीं दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को 3 साल की सजा मिली है.
खूनी झड़प के मामले में 7 आरोपियों को सजा , 2010 का था मामला दरअसल, मामला साल 2010 का है, जहां जिले के लखनपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया था. इस घटना में 6 आरोपी पीड़ित परिवार के घर में लाठी डंडे लेकर घुस गए थे और पीड़ित के पूरे परिवार के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद परिवार के 2 सदस्यों के गंभीर रुप से घायल होने के बाद उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया था.
पढ़े:हरा-भरा राजस्थान : ईटीवी भारत की मुहिम का असर, अलवर में वन विभाग ने इस बार 1 लाख पौधे लगाने का रखा लक्ष्य
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया था और न्यायालय में चालान पेश किया था .जिसमें 17 गवाह और 13 दस्तावेज पेश किए गए थे . इतने वर्षों बाद आज न्यायालय संख्या 4 ने मामले में सुनवाई करते हुए 7 लोगों को सजा सुनाई है. जिसमे एक पक्ष के 6 लोंग को 07-07 साल की सजा और 15-15 हजार रुपये से दंडित किया.
वहीं न्यायालय ने आदेश दिया कि अगर आरोपी पैसे नहीं देगें तो उसके एवज में 7-7 महीने की अतिरिक्त सजा दी जाएगी. बता दें कि क्रौस केस में दूसरे पक्ष के भी एक व्यक्ति को दोषी मानते हुए उसे 3 साल के कठोर कारावास से दंडित किया गया.