राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मजदूर की बेटी ने 10वीं में प्राप्त किए 91% अंक, पालिका अध्यक्ष ने किया सम्मान

भरतपुर के कामां में डीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा द्वारा दसवीं में 91% अंक प्राप्त करने पर उसका सम्मान किया गया. इस दौरान नगर पालिका की अध्यक्ष गीता शर्मा ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में बेटी और बेटे में कोई अंतर नहीं है. आज बेटियां बेटों से आगे निकल रहीं हैं.

bharatpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news, कामां नगर पालिका,  कामां में दसवीं परिणाम
दसवीं में किए 91% अंक प्राप्त

By

Published : Aug 1, 2020, 2:56 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले में कामां के डीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा द्वारा दसवीं में 91% अंक प्राप्त करने पर उसका सम्मान किया गया. कामां नगर पालिका की पालिका अध्यक्ष गीता शर्मा सहित विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रा की हौसला अफजाई के लिए सम्मान के साथ बधाई दी गई.

अच्छे अंक लाने पर पालिकाध्यक्ष ने किया सम्मान

डीएन विद्यालय के संचालक विवेक गोस्वामी ने बताया कि छात्रा आरती ने परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न रहते हुए भी कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर सफलता हासिल की है. छात्रा के पिता शेर सिंह कामां स्थित अनाज मंडी में मजदूरी करते हैं.

पढ़ेंःरामगंजमंडी: पूर्व पंचायत समिति सदस्य पर विधवा ने शादी का झांसा देकर देहशोषण का मामला करवाया दर्ज

पूर्व में भी छात्रा की बड़ी बहन सोनिया द्वारा कक्षा 12वीं में 90% अंक प्राप्त किये थे. दोनों छात्राओं ने अच्छे अंक लाकर अपने परिवार और विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है. वहीं विद्यालय परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है.

स्वागत सत्कार कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका की अध्यक्ष गीता शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में बेटी और बेटे में कोई अंतर नहीं है. आज बेटियां बेटों से आगे निकल रहीं हैं. एक बेटी ही तो है जो दो परिवारों का नाम रोशन करती है, इसलिए हम ज्यादा से ज्यादा बेटियों की शिक्षा की ओर ध्यान दें और उन्हें पढ़ाएं. जिससे वह दो परिवारों का नाम रोशन करें.

पढ़ेंःकोटा : सांगोद में मिले कोरोना के 7 नए मरीज, अब तक 701 लोगों की हुई सैंपलिंग

कहा कि आरती ने यह साबित करके दिखा दिया है कि, बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं. अन्य छात्राओं को भी आरती से प्रेरणा लेनी चाहिए. जब एक गरीब मजदूर परिवार की बेटी अच्छे अंक ला सकती है तो और भी लोग मेहनत कर प्रयास कर सकते हैं. जिससे अगली बार वह भी अच्छे अंक लाकर अपने परिवार सहित अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें. वहीं स्वागत कार्यक्रम में गोविंद राम शर्मा विद्यालय समिति अध्यक्ष हरिशंकर गुप्ता सेवानिवृत्त व्याख्याता और पालिका अध्यक्ष गीता शर्मा द्वारा छात्रा का स्वागत और अभिनंदन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details