भरतपुर. जिले की कुम्हेर थाना पुलिस ने सोमवार को बिच्छू गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, कुम्हेर थाना इलाके में 22 सितंबर को 4 लोगों ने एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट के साथ लूट और मारपीट की थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.
पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, आगरा के रहने वाला ओमवीर सिंह यहां एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है. 22 सितंबर को वो पैसे लेककर कंपनी जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने ओमवीर को पकड़ लिया और उससे 1 लाख 35 हजार रुपए की नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित ने कुम्हेर थाने में मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. जिसने काफी तलाश करने के बाद सोमवार को बिच्छू गैंग के दो बदमाश विकास और रवि को गिरफ्तार कर लिया.