भरतपुर. कुलदीप जघीना हत्याकांड मामले में बुधवार को मृतक कुलदीप की मां और बहन ने पुलिस और हमलावर पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बहन ऋचा का आरोप है कि हमलावरों पर पुलिस ने कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की. यदि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की होती तो ये घटना नहीं होती और ये दिन नहीं देखने पड़ते. उन्होंने मांग की है कि सभी चालानी गार्ड को सस्पेंड कर हमलावरों के खिलाफ एनएसए की धारा के तहत कार्रवाई की जाए.
ऋचा ने घटना से पहले बस में से उतरी महिला की भी जांच करने की मांग की है. मृतक कुलदीप की मां ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक हत्या के मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाएंगे, तब तक वो कल से एसपी कार्यालय के सामने धरना देगी. कुलदीप की बहन ऋचा ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2.47 मिनट तक हमलावर यात्रियों से भरी बस में बार बार फायरिंग करते रहे और पुलिस के चालानी गार्ड व हलेना पुलिस मूक दर्शक बनी रही. पुलिस ने हवाई फायर तक नहीं किया. ऋचा का कहना है कि यदि पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की होती, तो आज न तो ये घटना होती और न ही हमें ये दिन देखने पड़ते. ऋचा और उसकी मां ने सभी चालानी गार्ड को सस्पेंड करने की मांग की है.
साजिश में रविंद्र और पुष्कर शामिलः ऋचा ने बड़ा आरोप लगाया कि इस पूरे षड्यंत्र में कृपाल जघीना का भाई रविंद्र जो खुद पुलिसकर्मी है और उसका पुलिसकर्मी दोस्त पुष्कर शामिल है. इन दोनों ने मिलकर ही पूरी साजिश रची थी, लेकिन न तो अभी तक इनको सस्पेंड किया गया है और ना इनको गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि रविंद्र घटना के समय जानबूझकर ड्यूटी पर था ताकि उस पर कोई शक न करे. ऋचा और उसकी मां ने दोनों को गिरफ्तार करने की मांग की है.